'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी बनीं उर्फी जावेद
टीवी शो बिग बॉस की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यह शो अपने विवादों और गॉशिप के लिए जाना जाता है। 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। इस बीच शो के प्रतिभागियों के बीच बहुत खींचतान देखने को मिली है। OTT पर शो को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब जानकारी सामने आ रही है कि 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण से प्रतिभागी उर्फी जावेद बाहर हो गई हैं।
एलिमिनेट होने के लिए तीन लोगों को किया गया था नॉमिनेट
उर्फी 'बिग बॉस 15' के डिजिटल संस्करण से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं। शो में जिन तीन लोगों को पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया था उनमें राकेश बापट, शमिता शेट्टी और उर्फी का नाम शामिल था। करण जौहर ने तीनों प्रतिभागियों से उनके परफॉर्मेंस के बारे में पूछा था, जिस पर वे नर्वस दिखे। रविवार को उर्फी को शो से बाहर होना पड़ा। यह 'बिग बॉस 15' का पहला एलिमिनेशन राउंड था।
उर्फी ने अपनी हार का जिम्मेदार जीशान को बताया
शो के होस्ट करण द्वारा उर्फी के एलिमिनेशन की घोषणा करते ही वह काफी भावुक हो गई थीं। उन्होंने अपनी हार का जिम्मेदार जीशान खान को बताया है। उनका मानना था कि वह शो में अकेली पड़ गईं और उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। करण ने इस मौके पर उर्फी को ढांढस बंधाया और उन्हें उत्साहित किया। पहले ही राउंड में उर्फी के बाहर होने से उनके फैंस का दिल जरूर टूट गया होगा।
उर्फी ने इन टीवी शोज में किया काम
करण ने शो में राकेश और शमिता समेत अन्य प्रतिभागियों को आगाह करते हुए कहा कि वे सभी अपनी गेम पर फोकस करें। उर्फी के बाहर होने के बाद अब अक्षरा सिंह, नेहा भसीन, राकेश बापट, जीशान खान, रिधिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा के बीच मुकाबला है। उर्फी ने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'बेपनाह' और 'कसौटी जिंदगी के' जैसे शोज में काम किया है।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा। टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।