Page Loader
'हनुमान': तेजा सज्जा को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया सम्मानित, सामने आई तस्वीरें 
तेजा सज्जा को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया सम्मानित (तस्वीर: एक्स/@kishanreddybjp)

'हनुमान': तेजा सज्जा को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया सम्मानित, सामने आई तस्वीरें 

Jan 18, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म 'हनुमान' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। 12 जनवरी को रिलीज आई यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। साउथ ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी में भी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब इस बीच तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 18 जनवरी को नई दिल्ली में अपने आवास पर तेजा को सम्मानित किया।

तेजा

केंद्रीय मंत्री ने साझा की तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स पर तेजा संग मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने 'हनुमान' की सफलता के लिए अभिनेता को शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'ई दिल्ली में 'हनुमान' फिल्म के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता तेजा सज्जा से मिलकर खुशी हुई। फिल्म सुपरहिट होने के अलावा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करके अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भी शामिल हो गई है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

जानकारी

'हनुमान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए

सैकनिल्क के मुताबिक, 'हनुमान' अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80.3 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। यह साल की पहली हिट फिल्म बन गई है।