
'हनुमान' ने हिंदी पट्टी में किया कमाल, बनी 2024 की पहली हिट फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्म 'हनुमान' रिलीज होने से पहले ही खूब सुर्खियाें में थी और सिनेमाघरों में आने के बाद इसकी चर्चा और तेज हो गई है।
दरअसल, फिल्म ने जहां एडवांस बुकिंग के जरिए खूब नोट छापे, वहीं पहले दिन की कमाई के मामले में भी हिंदी पट्टी में फिल्म ने कमाल कर दिया है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
अब यह 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है।
कमाई
फिल्म ने पहले वीकेंड में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
12 जनवरी को आई 'हनुमान' दक्षिण ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को भी फिल्म ने शानदार कारोबार किया। हिंदी पट्टी में पहले वीकेंड की कमाई के मामले में इसने 'पुष्पा', 'KGF' के पहले भाग और 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया है और इसी के साथ यह 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है।
इसने बॉलीवुड की बड़ी रिलीज से भी बेहतर कलेक्शन किया है।
कलेक्शन
12.26 करोड़ रुपये बटोर चुकी फिल्म
जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 2.15 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.05 करोड़ रुपये और रविवार को 6.06 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ इसने सिर्फ हिंदी पट्टी में कुल 12.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
बिना खास प्रचार के 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' ने हिंदी में कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' से भी बेहतर कमाई की है। 'मेरी क्रिसमस' ने पहले वीकेंड में 9.65 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
Here’s the BIGGG SURPRISE… #HanuMan first *3-day* [opening weekend] total is HIGHER than #KGF [first part] and #Kantara, at par with #Pushpa [note: all #Hindi dubbed versions]… Yes, you read it right!#HanuMan emerges FIRST HIT OF 2024… Packs an impressive total in its… pic.twitter.com/OkzYxnmkmc
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2024
कहानी
देसी सुपरहीरो की कहानी है 'हनुमान'
'हनुमान' भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव में रहने वाले एक सीधे-सादे शख्स हनुमंत (तेजा सज्जा) की कहानी है, जो अपने गांव में रहने वाली मीनाक्षी (अमृता अय्यर) को बचपन से चाहता है और हर कदम पर उसकी मदद करता है।
एक दिन जंगल में मीनाक्षी पर लुटेरे हमला बोल देते हैं, तब हनुमंत उसे बचाने की खातिर अपनी जान दांव पर लगा देता है।
इसी दौरान उसे एक ऐसी शक्ति मिलती है, जो कि उसे अजेय बना देती है।
फिल्म
एक अलग ही दुनिया में ले जाती है फिल्म
फिल्म के निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर प्रशांत वर्मा हैं, जिन्होंने भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित एक काल्पनिक कहानी को मौजूदा दौर से जोड़कर एक बेहतरीन फिल्म तैयार की है।
फिल्म दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है।
'हनुमान' ने 3 दिन में भारत में 40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 72 करोड़ रुपये को पार कर गई है।
'हनुमान' को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है।