'हनुमान' की अमेरिका में दीवानगी, 100 और सिनेमाघरों में बढ़ाए जाएंगे शो
तेलुगु फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में छाई हुई है। तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज की गई थी और यह साल की पहली हिट फिल्म बन गई है। देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है। सिर्फ देश ही नहीं, विदेश में भी इस फिल्म की दीवानगी देखने को मिल रही है। अमेरिका में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन नजर आ रहा है।
430 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
कैलिफॉर्निया की निर्वाण स्टूडियो ने अमेरिका में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर अमेरिका में फिल्म 430 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। जहां भारत में फिल्म को पोंगल, मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों पर लंबा वीकेंड मिला, वहीं अमेरिका में भी मार्टिन लूथर किंग डे (MLK डे) के कारण लंबे वीकेंड का फायदा मिला। ऐसे में पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने अच्छी कमाई की।
फिल्म देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़
निर्वाणा से जुड़े संदीप येरामरेड्डी ने वैराइटी को बताया, "फिल्म के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी। हम इसके लिए तैयार थे और पूरी योजना के साथ फिल्म को रिलीज किया था। हमने करीब हर शहर में फिल्म रिलीज की है। 430 सिनेमाघरों में इसे रिलीज करना एक अच्छी संख्या है।" यहां पर फिल्म का सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम के जरिए प्रचार किया गया था। इसके अलावा एशियाई रेस्त्रां और दुकाने में इसका प्रचार किया गया था।
बढ़ाए जाएंगे 100 और सिनेमाघर
येरामरेड्डी ने आगे बताया कि दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जिन शहरों में यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है, वहां भी इसे रिलीज किए जाने की मांग हो रही है। अन्य फिल्मों की वजह से इसे कुछ शहरों में रिलीज नहीं किया जा सका था। अगले वीकेंड से फिल्म कम से कम 100 और सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अनुमान है कि 'हनुमान' अमेरिका में कमाई के मामले में 'RRR' और 'बाहुबली' को टक्कर दे सकती है।
20 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
निर्देशक प्रशांत वर्मा की इस फिल्म में तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म हनुमान के किरदार पर आधारित एक काल्पनिक सुपरहीरो फिल्म है। 12 जनवरी को यह फिल्म 11 भाषाओं में रिलीज की गई है। फिल्म अंजनाद्री नामक काल्पनिक गांव के हनुमंतु की कहानी है, जिसके पास एक दिन भगवान हनुमान सी शक्तियां आ जाती हैं। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म के दुनियाभर में जल्द ही 100 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है।