Page Loader
तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान ने पूछताछ के दौरान बदले बयान
शीजान खान ने बदले बयान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@_tunisha.sharma)

तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान ने पूछताछ के दौरान बदले बयान

Dec 27, 2022
07:32 pm

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत उनके चाहनेवालों के मन में ढेरों सवाल छोड़ गई है। तुनिषा की मां अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शीजार तुनीषा के साथ ब्रेकअप के संबंध में पुलिस के सामने बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं। शीजान ने पुलिस को कहा था कि तुनीषा की मौत से पहले उनका ब्रेकअप श्रद्धा हत्याकांड के कारण हुआ था।

तुनिषा

तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी आत्महत्या

'अलीबाबा' में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वालीं 20 साल की तुनिषा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या की थी। वह मुंबई में इसी धारावाहिक के सेट पर मेकअप रूम में फंदे पर लटकी मिलीं थीं। इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और 24 तारीख को ही शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आज शीजान के परिवार ने बयान जारी कर कहा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी समझने की जरूरत नहीं है।