
तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान के परिवार ने जारी किया बयान, कही ये बातें
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत उनके चाहनेवालों के मन में ढेरों सवाल छोड़ गई है। ना सिर्फ उनके परिवारवाले, बल्कि प्रशंसक भी उनकी मौत के पीछे रहस्य को जानना चाहते हैं।
जहां एक तरफ तुनिषा की मां अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को जिम्मेदार ठहरा रही हैं, वहीं शीजान के घरवालों का भी इस पर बयान आ गया है।
आइए जानते हैं उनकी बहनों और मां ने इस मामले में क्या कहा।
बयान
"सही समय आने पर बात करेंगे"
शीजान के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "जितना हर कोई इस मामले के दूसरे पक्ष को जानने का आतुर है, हम भी सच जानने के लिए उतने ही आतुर हैं, लेकिन फिलहाल हम चाहते हैं कि इस स्थिति में आप हमारी निजता का ख्याल रखें, जिसके हम हकदार हैं।"
बयान में आगे कहा गया, "एक नहीं, बल्कि दोनों परिवार पीड़ित हैं। सही समय आने दीजिए और हम निश्चित रूप से इस मामले पर बात करेंगे।"
बयान
हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है- शीजान की बहनें
शीजान की बहनों शफक और फलक ने कहा, "मौत एक दर्दनाक स्थिति है। एक तरफ किसी की जान गई है तो दूसरी तरफ गिरफ्तारी हुई है। मीडिया के कुछ लोग लगातार हमें फोन कर रहे हैं और हमारे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे खड़े हैं। कृपया ऐसा ना करें।"
शीजान की बहनों ने यह साफ कर दिया कि उनकी चुप्पी को कमजोरी समझने की जरूरत नहीं है। वे जल्द ही इस पर बात करेंगे। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शीजान का एक छोटा भाई भी है। वह मेरठ से हैं। जब शीजान काफी छोटे थे, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। शीजान अपनी मां के साथ मुंबई आ गए थे। तुनिषा ने भी बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था।
गुजारिश
मां ने मीडिया से लगाई गुहार
पुलिस स्टेशन के बाहर शीजान की मां ने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस को अपनी जांच करने दें। उन्होंने बताया, "हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। तुनिषा को मैं अपनी बेटी की तरह समझती थी। वह बहुत प्यारी बच्ची थी।"
उन्होंने कहा, "सच्चाई की जीत होगी। मैं तुनिषा की आत्महत्या की खबर से और अपने बेटे को सलाखों के पीछे देख खुद को काफी बेबस महसूस कर रही हूं।"
खुलासा
पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे शीजान
तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। शीजान बीती रात पुलिस स्टेशन में फूट-फूटकर रोए।
पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी ने यह खुलासा किया है।
जब शीजान से तुनिषा के साथ ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो वह बस रोते रहे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह तुनिषा के अंतिम संस्कार में जाना चाहते हैं, तब वह और जोर-जोर से रोने लगे।
आत्महत्या
तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी आत्महत्या
तुनिषा और शीजान धारावाहिक 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में साथ काम कर रहे थे। शो में काम करने के दौरान ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ था, लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप किया था।
शीजान ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा हत्याकांड से वह बहुत डर गए थे, इसलिए धर्म और उम्र का हवाला देकर उन्होंने तुनिषा से रिश्ता तोड़ दिया।
24 दिसंबर को तुनिषा ने आत्महत्या की थी।