मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन समेत तेलुगू इंडस्ट्री के दिग्गज, सुलझेगा भगदड़ विवाद?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ मामले पर जमकर राजनीति हो रही है। पिछले दिनों जब अल्लू के घर पर पथराव किया गया तो सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को निशाना बनाने लगे। चर्चा है कि रेड्डी सरकार जानबूझकर अल्लू को परेशान कर रही है। बहरहाल, भगदड़ विवाद सुलझाने के लिए 'पुष्पा 2' की टीम समेत तेलुगू इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने रेड्डी से मुलाकात की है।
फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच 'सेतु' का काम करेंगे दिल राजू
'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास रेड्डी से मिलने पहुंचे। तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और निर्माता दिल राजू ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिलने का समय दिया था और पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनसे मुलाकात कर रही है।
तेलंगाना कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने दी अल्लू को चेतावनी
नागार्जुन अक्किनेनी, निर्माता नागा वामसी, अल्लू के पिता अल्लू अरविंद और चिरंजीवी जैसी कई बड़ी हस्तियां रेड्डी से मिलने पहुंची हैं। हाल ही में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक आर भूपति रेड्डी ने कहा था कि वह रेवंत के खिलाफ किसी भी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनके मुताबिक, आंध्र प्रदेश के रहने वाले अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अभिनेता की फिल्मों को राज्य में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अनुराग ठाकुर ने साधा रेवंत रेड्डी की सरकार पर निशाना
दूसरी ओर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म 'पुष्पा 2' के मुख्य अभिनेता अल्लू का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलुगु अभिनेता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तेलंगाना की रेवंत रेड्डी की सरकार पर तंज कसते हुए अनुराग ने कहा, "फिल्म उद्योग में तेलुगु अभिनेताओं के योगदान ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक नक्शे पर ला खड़ा किया है, लेकिन कुछ लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।"
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात
कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं- रेड्डी
रेवंत रेड्डी ने हालिया मुलाकात में 'पुष्पा 2' की टीम से कहा कि सितारों को अपने प्रशंसकों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कानूनी व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बता दें कि अल्लू के खिलाफ रेड्डी की बयानबाजी सबके सामने है। मुख्यमंत्री का कहना है कि हमें पीड़ित परिवार के बारे में सोचना होगा। रेड्डी का कहना है कि अल्लू ने पुलिस की बात नहीं सुनी। उनकी लापरवाही की वजह से ये घटना घटी।
किस मामले में फंसे हैं अल्लू?
अल्लू 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें देख प्रशंसक बेकाबू हो गए। इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे का इलाज जारी है। इस मामले में बीते 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी, लेकिन अल्लू को एक रात जेल में काटनी पड़ी थी।