बिग बॉस 16: टीना दत्ता हुईं घर से बेघर, बाहर आकर की प्रियंका की जमकर तारीफ
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, दर्शकों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ों के अलावा हर हफ्ते होने वाला एविक्शन भी दर्शकों को लिए रोमांचक होता है। हर कोई यह जानने के लिए वीकेंड का इंतजार करता है कि इस बार घर से कौन बेघर होगा। इस हफ्ते शो की सबसे चर्चित और विवादित प्रतिभागियों में से एक टीना दत्ता घर से बाहर हो गई हैं।
शो की सबसे विवादित और चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहीं टीना
हालिया एपिसोड में टीना दत्ता घर से बाहर हो गई हैं। वह घर की सबसे चर्चित और विवादित कंटेस्टेंट में से एक थीं। बीते हफ्ते शालीन भनोट के साथ उनका झगड़ा काफी शुर्खियों में रहा। दोनों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके अलावा सुंबुल और श्रीजिता डे के साथ भी उनकी तनातनी अक्सर सुर्खियां बटोरती रही। बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर कोई टीना को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनका विरोध।
बाहर आकर प्रियंका की जमकर की तारीफ
बिग बॉस से बाहर आकर टीना ने प्रियंका चाहर चौधरी की खूब तारीफ की। घर के अंदर टीना और प्रियंका की अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। मीडिया से बात करते हुए टीना ने कहा, "बाहर से सबको लगता है कि प्रियंका काफी गुस्सैल हैं, बदतमीज हैं, लेकिन जब कोई उनके साथ एक घंटा भी बिताएगा तो समझ आ जाएगा कि वह दिल की सच्ची हैं। वह दोस्ती निभाती हैं और सही चीजों के लिए खड़ी होती हैं।"
टीना का हुआ था फेक एविक्शन
इससे पहले भी टीना एक बार बेघर हुई थीं। हालांकि, यह एविक्शन शो में ट्विस्ट लाने के लिए बिग बॉस की चाल थी। कुछ ही समय में टीना घर में वापस आ गई थीं। इस दौरान वह बाहर से घरवालों पर नजर रखे हुईं थीं। इससे पहले तक टीना और शालीन में काफी नजदीकियां थीं, लेकिन वापस आते ही दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। टीना का कहना था कि बाहर रहते हुए उन्होंने शालीन का असली चेहरा देख लिया।
'उतरन' में इच्छा बनकर लोकप्रिय हुई थीं टीना
टीना दत्ता टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। वह चार साल की उम्र से ही अभिनय करने लगी थीं। उनका पहला धारावाहिक 'सिस्टर निवेदिता' था। धारावाहिक 'उतरन' से टीना घर-घर में लोकप्रिय हुईं। इस ड्रामा टीवी सीरीज में उन्होंने 'इच्छा' की भूमिका निभाई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। इसके लिए वह बेस्ट एक्ट्रेस का प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। टीना 'कर्मफल दाता शनि' और 'फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी 7' का हिस्सा भी रहीं।