Page Loader
बिग बॉस 16: शालीन भनोट और टीना दत्ता अपने रिश्ते को लेकर फिर उलझे
बिग बॉस के टीजर में शालीन भनोट और टीना दत्ता उलझे दिखे

बिग बॉस 16: शालीन भनोट और टीना दत्ता अपने रिश्ते को लेकर फिर उलझे

Dec 04, 2022
03:26 pm

क्या है खबर?

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 16' दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज दे रहा है। घर के सदस्यों के बीच होने वाले वार-तकरार से लेकर दोस्ती और प्यार तक, सब सुर्खियों में रहते हैं। खासकर वीकेंड का हर किसी को इंतजार रहता है जब सलमान दर्शकों के साथ-साथ घरवालों से रूबरू होते हैं। इस बार का वीकेंड भी दर्शकों के लिए मसालेदार रहा और आज रविवार को एक बार फिर से शालीन भनोट और टीना दत्ता की नजदीकियां बढ़ेंगी।

प्रोमो

प्रोमो में गंभीर दिखे शालीन और टीना

चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में शालीन और टीना अपने रिश्ते को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। शालीन टीना से पूछते हैं कि क्या वो फेक हैं, जिस पर टीना नहीं में जवाब देती हैं। इसके बाद शालीन कहते हैं कि सबको नजर आ रहा है कि वो एक-दूसरे को पसंद करते हैं, जिस पर टीना कहती हैं कि अगर वह घर के बाहर होते तो चीजें बहुत अलग होतीं।

जानकारी

शुरूआत से ही शालीन और टीना की नजदीकियां चर्चा में

'बिग बॉस' में शालीन और टीना का रोमांस चर्चा में है। शालीन शो में अपनी पूर्व पत्नी दलजीत कौर को 'बेस्ट फ्रेंड' बताकर विवादों में आ गए थे। शालीन और दलजीत ने 2009 में शादी की थी और 2015 में दोनों अलग हो गए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें बिग बॉस का प्रोमो

अन्य विवाद

शालीन और टीना के बीच फंस गई थीं सुंबुल

'बिग बॉस' में सुंबुल तौकीर का शालीन के प्रति आकर्षण भी चर्चा में रहा था। होस्ट सलमान ने सुंबुल के झुकाव को बढ़ावा देने के लिए शालीन को फटकार भी लगाई थी। साथ ही उन्होंने सुंबुल की भी शालीन के लिए प्रोटेक्टिव होने पर क्लास लगाई थी। सलमान की डांट के बाद सुंबुल रोने लगी थीं। उनका कहना था कि उनके मन में ऐसी कोई भावना नहीं है और उनका तमाशा बनाया जा रहा है।

अर्चना गौतम

सलमान ने अर्चना गौतम को भी लगाई थी फटकार

इस बार वीकेंड पर सलमान ने अर्चना गौतम की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अर्चना को उनके कड़वे शब्दों के लिए खूब फटकारा। लड़ाई-झगड़े के दौरान अक्सर अर्चना घर के सदस्यों की बॉडी शेमिंग करती हैं। इस हफ्ते भी टास्क के दौरान वह लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करती नजर आई थीं जिसके लिए सलमान ने उनकी क्लास लगाई। अर्चना ने सुंबुल के लुक को लेकर कड़वी बातें कही थीं जिस पर सलमान ने अर्चना को घेर लिया।

ट्विटर पोस्ट

सलमान की अर्चना को खरी-खरी

एविक्शन

इस हफ्ते नहीं होगा एविक्शन, दर्शकों ने उठाए सवाल

एविक्शन की बात करें तो सलमान ने घरवालों को सरप्राइज दिया और बताया कि इस हफ्ते कोई बेघर नहीं होगा। शो में अब तक श्रीजिता डे, गोरी नगोरी, गौतम विज और मान्या सिंह घर से बेघर हो चुके हैं। इस हफ्ते एविक्शन न होने पर दर्शक बिग बॉस पर साजिद खान को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। इस हफ्ते एविक्शन के लिए साजिद खान भी नॉमिनेट हुए थे।