Page Loader
बिग बॉस 16: झूठा साबित हुआ टीना दत्ता का एविक्शन, शालीन भनोट के साथ आई दरार
बिग बॉस 16 में शालीन और टीना के बीच आई दरार

बिग बॉस 16: झूठा साबित हुआ टीना दत्ता का एविक्शन, शालीन भनोट के साथ आई दरार

Dec 11, 2022
12:55 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' में इस वीकेंड टीना दत्ता के घर से बेघर होने पर प्रशंसक हैरान हो गए थे। हालांकि, यह एक फेक एविक्शन साबित हुआ जिसे मेकर्स ने शो में ट्विस्ट लाने के लिए किया था। शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना घर के अंदर वापस आ गई हैं। हालांकि, बिग बॉस के इस ट्विस्ट के कारण टीना और शालीन की दोस्ती में दरार नजर आ रही है।

दरार

शालीन से उठा टीना का भरोसा

घर से बाहर रहने के दौरान टीना घर के सदस्यों पर नजर बनाए हुए थीं। वह घर के अंदर तो आ गई हैं, लेकिन ऐसा लगता है शालीन पर से उनका भरोसा उठ चुका है। नए प्रोमो में वह शालीन पर भड़की नजर आ रही हैं। वह शालीन से कहती हैं कि उन्हें उनके बारे में एक रिएलिटी चेक मिल गया है। वह उनसे कहती हैं कि अगर वह उनकी जगह होतीं तो उन्हें एविक्शन से जरूर बचातीं।

ट्विटर पोस्ट

टीना की हुई वापसी

मामला

शालीन को सलमान ने दिया था टीना को बचाने का विकल्प

बता दें कि 'वीकेंड का वार' के दौरान सलमान खान ने बताया था कि इस हफ्ते बॉटम 2 में टीना और सुंबुल हैं। सलमान ने उन्हें बचाने का विकल्प शालीन को दिया था, लेकिन इसके बदले में उनकी प्राइज मनी से 25 लाख रुपये काट लिए जाएंगे। इसके बाद शालीन ने दोनों को न बचाने के फैसला लिया था और टीना घर से बेघर हो गई थीं। हालांकि, रविवार के एपिसोड में वह घर में वापस एंट्री लेंगी।

टीना-शालीन

चर्चा में थीं टीना-शालीन की नजदीकियां

'बिग बॉस 16' की शुरुआत से ही शालीन और टीना के रोमांस के चर्चे हैं। दोनों एक-दूसरे के भरोसेमंद साथी थे। दोनों हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ देते नजर आए हैं और एक-दूसरे के लिए दूसरे प्रतियोगियों से झगड़े भी किए हैं। कैमरे पर ही दोनों कई बार अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए भी नजर आए थे। अब फेक एविक्शन के बाद से दोनों की केमिस्ट्री बिगड़ती दिख रही है।

रोमांच

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आया नया रोमांच

बात फेक एविक्शन की हो या वाइल्ड कार्ड एंट्री की, निर्माता शो में रोमांच डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में विकास गुप्ता और श्रीजिता डे की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। श्रीजिता इस सीजन बेघर होने वाली पहली प्रतियोगी थीं। अब उनकी वापसी हुई है। वहीं विकास 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुके हैं। इससे पहले फहमान खान की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी।

पोल

टीना और सुंबुल में से आप किस सदस्य को सपोर्ट करते हैं?