अगली खबर
एकता कपूर ने 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक में शालीन भनोट को किया साइन
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 24, 2023
11:02 pm
क्या है खबर?
एकता कपूर इस समय अपने कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं।
जहां एक ओर 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए उन्होंने 'बिग बॉस 16' से निमृत कौर अहलूवालिया को साइन किया है, वहीं खबर है कि 'नागिन 7' के लिए भी एक नाम तय कर चुकी हैं।
अब ईटाइम्स के अनुसार, एकता ने अपने प्रोजेक्ट 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के हिंदी रीमेक के लिए शालीन भनोट को साइन किया है।
शालीन
शालीन ने कुशाल टंडन को किया रिप्लेस
इस फैंटेसी शो के लिए एकता ने पहले कुशाल टंडन को साइन किया था, लेकिन अब शालीन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
मालूम हो एकता हाल ही 'लव सेक्स और धोखा 2' के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ 'बिग बॉस 16' में गई थीं, जहां उन्होंने सभी घरवालों के ऑडिशन लिए और शालीन को 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक में लेने का फैसला किया।
'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के हिंदी रीमेक में आइशा सिंह को साइन किया है।