मई में OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये बेहतरीन फिल्में
मई का महीना मनोरंजन जगत के लिए कई मायनों में खास है। इस महीने में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर भी कुछ शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं। ज्यादातर वैसी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस लिहाज से देखा जाए, तो इस महीने में मनोरंजन का भरपूर डोज होगा। आइए आपको मई में OTT पर आने वाली फिल्मों से रूबरू करवाते हैं।
झुंड
भले अमिताभ बच्चन की 'झुंड' सिनेमाघरों में बंपर कमाई नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है। अखिलेश की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह कोच विजय बर्से से मुलाकात करते हैं। इसमें अमिताभ ने विजय की भूमिका निभाई है। नागराज मंजुले के निर्देशन की यह फिल्म 6 मई को ZEE5 पर प्रसारित होगी।
थार
पिछले काफी समय से अनिल कपूर अपने बेटे और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को इंडस्ट्री में स्थापित करने में लगे हैं। इस बाप-बेटे की जोड़ी नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म 'थार' में नजर आएगी। यह फिल्म सीधे 6 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। फिल्म को बाप-बेटे की जोड़ी ने ही प्रोड्यूस किया है। 'थार' एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें अनिल पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। वहीं, इसमें हर्षवर्धन और फातिमा सना शेख की फ्रेश जोड़ी दिखेगी।
द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस' 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लाना वाचावोस्की ने निर्देशित किया है। इससे पहले सीरीज के तीन भागों का निर्देशन लाना ने अपनी बहन लीली वाचावोस्की के साथ मिलकर किया था। इसकी कहानी आर्टिफिशयिल इंटेलीजेंस (AI) के इर्दगिर्द घूमती है। 'मैट्रिक्स' एक साइंस फिक्शन फिल्म सीरीज है, जिसका चौथा पार्ट 'मैट्रिक्स रीसरेक्शंस' है।
RRR
सिनेमाघरों में दर्शकों को दीवाना बनाने के बाद एसएस राजामौली की 'RRR' बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी। खबरों की मानें तो यह फिल्म हिंदी छोड़ सभी भाषाओं में 25 मई को ZEE5 पर रिलीज होगी। बाद में फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में प्रसारित होगी। इसमें राम चरण और जूनियर NTR भाई की भूमिका में नजर आए हैं। आलिया भट्ट और अजय देवगन का शानदार कैमियो फिल्म को खास बनाता है। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी।
द कश्मीर फाइल्स
कम बजट में बनने के बावजूद विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 13 मई को ZEE5 पर दस्तक देगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और दर्द को उकेरा गया है।