सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर आने वाली है अमिताभ की फिल्म 'झुंड'
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म 'झुंड' में नजर आए थे। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना किया हो, लेकिन यह तारीफों से मालामाल रही।
फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से वंचित रह गए थे, वे OTT प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकेंगे। फिल्म ZEE5 पर आने वाली है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
स्ट्रीमिंग
6 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी फिल्म
'झुंड' को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 6 मई से देख सकते हैं। फिल्म इस दिन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
निर्देशक नागराज मंजुले ने कहा, "झुंड एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी है। बच्चों के साथ अमित जी ने सचमुच अपने किरदार में जान डाल दी।"
उन्होंने कहा, "दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिलने के बाद मुझे खुशी है कि अब यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को ZEE5 पर देखने को मिलेगी।"
ट्विटर पोस्ट
ZEE5 का पोस्ट
1 man, 1 sport ⚽️ 1 vision that changed many lives!
— ZEE5 (@ZEE5India) April 21, 2022
witness this heartfelt biopic featuring superstar @SrBachchan
catch the world digital premiere of #Jhund only on ZEE5, on 6th May! #JhundOnZEE5 pic.twitter.com/owFyPRx9P8
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म 'सैराट' राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। फिल्म 'पिस्तुल्या' के लिए नागराज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। 2013 में फिल्म 'फैंड्री' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, इंदिरा गांधी अवॉर्ड और बेस्ट फिल्म के पुस्स्कार से नवाजा गया था।
आगाज
4 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी 'झुंड'
फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच विजय बर्से की भूमिका में दिखे हैं, जो झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को फुटबॉल सीखाने की ठान लेते हैं। 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है। अखिलेश की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह कोच विजय से मुलाकात करते हैं।
अखिलेश 2010 में ब्राजील होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं।
कलेक्शन
कमाई के मामले में पीछे रह गई फिल्म
'झुंड' को भले ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चला। फिल्म को आईएमडीबीIMDb पर 10 में से नौ रेटिंग मिली है।
अमिताभ जैसे बड़े कलाकार होने के बावजूद फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर केवल 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई 6.50 करोड़ रुपये तक पहुंची। इस तरह फिल्म ने भारतीय बॉक्स पर कुल 14.7 करोड़ रुपये जुटाए थे। 'झुंड' टी-सीरीज के बैनर तले बनी है।
फिल्में
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'गुडबाय' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इसके अलावा वह बटरफ्लाई' और फिल्म 'रनवे 34' का भी हिस्सा हैं।
अमिताभ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं।
वह शूजीत सरकार के साथ फिल्म 'उमेश क्रॉनिकल्स' में भी काम कर रहे हैं, वहीं निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' भी अमिताभ के खाते से जुड़ी है।