
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' जल्द ही ZEE5 पर आएगी
क्या है खबर?
मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कम बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब यह फिल्म बहुत जल्द ZEE5 पर प्रसारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
ZEE5 ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक टीजर शेयर करते हुए इस संबंध में ऐलान किया है।
ZEE5 ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कश्मीर त्रासदी की भयावहता सुनने, देखने और सवाल करने को डिजर्व करती है। आइए जानें ZEE5 पर जल्द आने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीर की सच्चाई।'
हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
The horrors of the Kashmir tragedy deserve to be heard, seen, and questioned! Let's learn the truth of Kashmir in #TheKashmirFiles coming soon on #ZEE5#TheKashmirFilesOnZEE5 pic.twitter.com/OTdySbj2q2
— ZEE5 (@ZEE5India) April 18, 2022
बहुभाषी रिलीज
इन भाषाओं में OTT पर आएगी फिल्म
फिल्म बहुत जल्द हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। आमतौर पर फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के आठ सप्ताह बाद OTT पर आती हैं।
अगर इसी बनी-बनाई थ्योरी पर फिल्म को OTT पर लाया जाएगा, तो संभवत: यह फिल्म मई के दूसरे सप्ताह में ZEE5 पर प्रसारित होगी।
यह उन दर्शकों के लिए सुनहरा मौका होगा, जो सिनेमाघरों में फिल्म का लुत्फ नहीं उठा पाए हैं।
बयान
डिजिटल रिलीज को लेकर विवेक रंजन ने क्या कहा?
फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर विवेक रंजन काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना और आंदोलन है। मुझे खुशी है कि थिएट्रिकल रिलीज को दुनियाभर में इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब भारत के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ फिल्म अधिक लोगों तक पहुंचेगी।"
अब देखना है कि फिल्म को OTT पर कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
कहानी
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' ने अब तक भारत में 251 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को फिल्माया गया है।
अनुपम ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
इसमें मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन ने ही किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'द कश्मीर फाइल्स' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर हाल में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी है।