'शहजादा' से पहले साउथ की इन फिल्मों के हिंदी रीमेक भी हुए फेल, जानिए सबका हाल
पिछले साल 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र होगा, किसी ने नहीं सोचा था। फिल्म के लिए अपनी लागत तक निकालनी मुश्किल हो रहा है। शहजादा' अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है, जिसने फिर साउथ की उन सफल फिल्मों की याद दिला दी है, जिनके हिंदी में रीमेक बने और बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं। एक नजर उन फिल्मों पर।
शहजादा की कमाई
17 फरवरी को आई 'शहजादा' ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक यह 26 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही पार कर पाई है। 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने अभी अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं की है।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर भी रिलीज से पहले खूब हो-हल्ला मचा हुआ था। यह तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का रीमेक थी, जिसे तमिल भाषा में खूब सराहा गया था। 'बच्चन पांडे' का बजट 165 करोड़ रुपये था और यह बॉक्स ऑफिस पर महज 60 करोड़ रुपये ही जमा कर पाई थी। फिल्म में अक्षय के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी नजर आए थे। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
जर्सी
इस फिल्म को लेकर भी जिस तरह से माहौल बनाया गया था, लग रहा था कि यह जरूर बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी निराशाजनक रहा। फिल्म में शाहिद कपूर, पंकज पकूर और मृणाल ठाकुर अहम भूमिका में थे। यह 2019 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक था, लेकिन 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने महज 27 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म हॉटस्टार पर है।
ओके जानू
यह मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमनी' का हिंदी रीमेक थी। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे, जबकि मूल फिल्म में दुलकर सलमान और निथ्या मेनन थे। इसकी कहानी मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक युवा जोड़ी के आसपास घूमती है। मूल फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी बहुत अच्छी समीक्षा मिली, लेकिन 'ओके जानू' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
तड़प
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'तड़प' से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने अपना करियर शुरू किया था। ये फिल्म भी तेलुगु फिल्म 'RX 100' का रीमेक है। तेलुगु फिल्म में कार्तिकेय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 2 से 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 से 27 करोड़ तक का बिजनेस किया था, जबकि 'तड़प' ने कुल 34.86 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का बजट 27 करोड़ रुपये था। फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है।
हिट- द फर्स्ट केस
राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' इसी नाम से आई तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। विश्वाक सेन अभिनीत तेलुगु फिल्म ने लगभग 18 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन जब ये हिंदी भाषा में रिलीज की गई तो 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये कमाने में भी असफल रही। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। एक तरफ जहां विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर की 'विक्रम वेधा' का बजट 11 करोड़ का था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था, वहीं हिंदी रीमेक का बजट 180 करोड़ रुपये का था और बॉक्स ऑफिस पर इसने महज 93 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
निकम्मा
शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी की 'निकम्मा' तेलुगु एक्शन रोमांटिक ड्रामा 'मिडिल क्लास अब्बाई' का हिंदी रीमेक है। 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं हिंदी रीमेक 22 करोड़ रुपये में बना और लगभग 1 करोड़ रुपये ही जुटा पाया। न तो शिल्पा की पर्दे पर वापसी और ग्लैमर इसके लिए काम आया और ना ही हिट गानों के रीमिक्स। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।