बॉलीवुड में जल्द आएगी शादियों की बयार, रणबीर-आलिया समेत एक-दूजे की हो जाएंगी ये जोड़ियां
क्या है खबर?
कल तक जो प्रेमी जोड़ियां छिप-छिपकर अपने इश्क का इजहार करती थीं, वे जल्द ही प्यार के तराने खुलेआम गाने वाली हैं। दरअसल, कई बॉलीवुड सितारे अपने रिश्ते को शादी का नाम देने वाले हैं।
इस फेहरिस्त में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट समेत कैटरीना कैफ-विक्की कौशल जैसी कई जोड़ियां शुमार हैं। प्रशंसक भी उनकी शादी की राह बेसब्री से देख रहे हैं।
तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसी जोड़ियों पर, जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
#1
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों से काफी समय गपशप गली गुलजार है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दोनों इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेंगे, लेकिन अब खबर है कि दोनों जनवरी में शादी करने जा रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले दोनों अपने काम से जुड़े सारे कमिटमेंट पूरे करना चाहते हैं। दिसंबर तक अपने सारे काम निपटाने के बाद रणबीर और आलिया हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।
#2
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरों से भी इन दिनों बॉलीवुड का बाजार गर्म है। वे दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि वे राजस्थान स्थित सवाई माधेपुर के एक रिसॉर्ट सेंसस फोर्ट बारवारा में सात फेरे लेंगे।
हालांकि, विक्की और कैटरीना ने इन खबरों को नकार दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इनकी शादी की तैयारियां चोरी छिपे की जा रही हैं।
#3
ऋचा चड्ढा-अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल अप्रैल महीने में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें यह शादी टालनी पड़ी।
हाल ही में अली ने बताया, "यह सभी के लिए एक उथल-पुथल भरा साल रहा है और इसलिए हमारे सेलिब्रेशन रुक गए, लेकिन हम नए साल में शादी कर लेंगे। हम इस साल शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन फिर कोविड की दूसरी लहर आ गई और हम शादी नहीं कर सके।"
#4
राजकुमार राव-पत्रलेखा
राजकुमार राव बॉलीवुड के सधे हुए कलाकार तो हैं ही, साथ ही वन वूमन मैन भी हैं। पत्रलेखा और राजकुमार को 2010 में प्यार हुआ था और तब से वे साथ हैं।
खबर है कि दोनों अगले महीने 10 तारीख यानी 10 नवंबर को शादी करने वाले हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि राजकुमार और पत्रलेखा 10, 11, 12 नवंबर में से किसी एक दिन शादी के बंधन में बंधेंगे।
#5
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लंबे समय से विक्की जैन साथ रिलेशनशिप में हैं। लगातार आ रहीं शादी की खबरों के बीच अंकिता और विक्की ने आखिरकार शादी के लिए दिन तय कर लिया है।
दोनों ने अपने इस खास दिन के लिए 12, 13 और 14 दिसंबर की तारीख तय की है। बताया तो यह भी जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी के लिए कुछ करीबी सितारों और रिश्तेदारों को पहले ही सूचित कर दिया है।
#6
मौनी रॉय-सूरज नाम्बियार
अभिनेत्री मौनी रॉय भी अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी आने वाली जनवरी में दुबई या फिर इटली में होगी।
इस साल की शुरुआत में मौनी की मां ने उनकी दोस्त मंदिरा बेदी के घर पर सूरज के माता-पिता से मुलाकात की थी।
मौनी के कजिन विद्युत रॉयसरकार ने बताया था कि उनकी बहन जनवरी, 2022 में सूरज से शादी करेंगी। बता दें कि सूरज दुबई में बैंकर और बिजनेसमैन हैं।