रिचा से शादी को लेकर अली फजल ने की बात, बोले- पहले थोड़े पैसे कमा लें
क्या है खबर?
अली फजल और रिचा चड्ढा लंबे समय से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों गाहे-बगाहे अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर अली और रिचा की प्यारभरी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। अब एक बार फिर दोनों का खास रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, हाल ही में अली ने रिचा के साथ अपनी शादी पर बात की।
उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
बयान
उम्मीद है कि शादी बहुत जल्द हो- अली
एक रेडियो होस्ट से अली ने कहा, "उम्मीद है शादी बहुत जल्द हो। पिछला एक साल सबके लिए अजीब रहा। शायद आपको पता होगा कि मेरी मां का इंतकाल हो गया था, जिसके बाद हमने फैसला किया कि कुछ समय बाद शादी करेंगे और बढ़िया रिसेप्शन प्लान करेंगे ताकि सब एंजॉय कर पाएं।"
उन्होंने कहा, "फिर हमने सोचा कि पहले थोड़े पैसे कमा लें, क्योंकि महामारी में काम भी रुक गया। अब जश्न मनाने के लिए कुछ रोकड़ा तो चाहिए।"
यादें
अपने पिछले रिश्ते पर क्या बोले अली?
अपनी पिछली रिलेशनशिप पर अली ने कहा, "पहले का एक रिलेशन था, वो सड़ गया। मेरे ख्याल से हम सभी के साथ ऐसा होता है। रिश्ते खिंचते-खिंचते सड़ जाते हैं। जब कोई चीज आपको अच्छी फीलिंग नहीं देती तो बुरा लगता है।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन के उस दौर को गुरबत का दौर कहूंगा। मुझे लगता है कि वो एक ऐसा समय था, जिसमें कुछ परिस्थितियां ही खराब थीं तो मैं कुछ हिस्सा भूलना चाहता हूं, लेकिन सबकुछ नहीं।"
शुरुआत
कहां हुई थी अली और ऋचा की पहली मुलाकात?
अली और ऋचा की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। दोनों ही इस फिल्म में अहम भूमिका में थे। इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही अली और रिचा की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।
पांच साल बाद दोनों ने विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान 2017 में वेनिस में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
दोनों पिछले साल शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनकी शादी टल गई।
फिल्में
ये हैं अली और रिचा की आने वाली फिल्में
अली जल्द ही फिल्म 'हैप्पी नाउ भाग जाएगी' में नजर आएंगे। वह ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा 'फुकरे 3' उनके खाते से जुड़ी हुई है। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
इस फिल्म में अली के साथ ऋचा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को भी देखा जाएगा। ऋचा वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के तीसरे सीजन में भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी।