आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का 'RRR' से क्लैश टला
क्या है खबर?
निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी।
इस फिल्म का 'RRR' से क्लैश होने वाला था। अब यह क्लैश टल गया है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल 6 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, जबकि 'RRR' 7 जनवरी को दर्शकों के बीच आने वाली थी।
अब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के मेकर्स ने नई रिलीज डेट की घोषणा की है।
घोषणा
अगले साल 18 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को टालने के संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है। फिल्मों के क्लैश को टालने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
अब आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल 18 फरवरी को रिलीज होगी।
निर्माताओं ने अपने बयान में कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की एक नई रिलीज डेट घोषित हो चुकी है।"
ट्विटर पोस्ट
पेन स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
उन्होंने अपने बयान में आगे बताया, "यह फिल्म भंसाली और डॉ जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) द्वारा निर्मित है। फिल्म 18 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।"
हालांकि, मेकर्स ने अपने बयान में रिलीज डेट बदलने को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। पेन स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी साझा की है।
पेन स्टूडियोज के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'शक्ति, साहस और निडरता के साथ उसका उत्थान देखें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Watch her rise with power, courage fearlessness. #GangubaiKathiawadi coming to take over 2022 on 18th February, in cinemas near you.#SanjayLeelaBhansali @ajaydevgn @aliaa08 @prerna982 @jayantilalgada @bhansali_produc@saregamaglobal pic.twitter.com/Z4uOEDJpAT
— PEN INDIA LTD. (@PenMovies) November 15, 2021
जानकारी
गंगूबाई नामक वेश्या पर आधारित है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। फिल्म गंगा हरजीवनदास नामक वेश्या पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई के नाम से भी जाना जाता है।
फिल्म में आलिया समेत सीमा पाहवा, अजय देवगन और हुमा कुरैशी जैसे दिग्गज कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है।
इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
फिल्म
जानिए फिल्म 'RRR' के बारे में
एसएस राजामौली ने फिल्म 'RRR' का निर्देशन किया है। फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, आलिया और अजय देवगन जैसे कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
फिल्म के हालिया टीजर में राम चरण और जूनियर NTR को सुपरहीरो के रूप में प्रस्तुत किया गया था।यह फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है।