तारा सुतारिया कर रहीं अभिनेता अरुणोदय सिंह को डेट, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अभिनेता आदर जैन के साथ ब्रेकअप के बाद अब तारा को नया प्यार मिल गया है।
ऐसी चर्चा है कि तारा पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से अभिनेता अरुणोदय सिंह को डेट कर रही हैं। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि अरुणोदय आखिर हैं कौन।
आइए हम आपको बताते हैं।
रिपोर्ट
तारा-अरुणोदय सार्वजनिक नहीं करना चाहते अपना रिश्ता
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारा और अरुणोदय एक-साथ काफी खुश हैं। तारा के परिवार को अरुणोदय के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी पता है।
अरुणोदय और तारा अक्सर डेट पर जाते रहते हैं, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।
3 साल तक आदर को डेट करने के बाद अब तारा अरुणोदय के साथ अपना भविष्य देख रही हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
अरुणोदय
तलाकशुदा हैं अरुणोदय
अरुणोदय पेशे से एक अभिनेता हैं। वह मध्य प्रदेश के राजनेता अजय अर्जुन सिंह उर्फ राहुल भैया के बेटे हैं।
अरुणोदय के दादा अर्जुन सिंह हैं। उन्होंने 1980 के दशक में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।
अरुणोदय 'सिकंदर', 'मैं तेरा हीरो', 'मिर्च' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वेह तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2016 में लीएन एल्टन से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।