तारा सुतारिया ने आदर जैन के साथ ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मोहर, कही ये बात
अभिनेत्री तारा सुतारिया पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'अपूर्वा' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिनसे उनका एक अलग ही अवतार दर्शकों के बीच आने वाला है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ, जिसमें तारा को काफी पसंद किया गया। बहरहाल, अब अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने अभिनेता आदर जैन से अलग होने की पुष्टि कर दी है। आइए जानते हैं क्या बोलीं तारा।
तारा बोलीं- मैं सिंगल हूं
तारा काफी समय से आदर के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियाें में थीं, लेकिन कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थीं, वहीं अभिनेत्री का नाम लगातार कार्तिक आर्यन से जोड़ा जा रहा था। अब अभिनेत्री ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस पर चुप्पी तोड़ी है। न्यूज 18 को दिए हालिया इंटरव्यू में तारा ने कहा, "मैं किसी रिश्ते में नहीं हूं। मैं अभी सिंगल हूं और अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रही हूं।"
एक-दूसरे के दोस्त बने रहेंगे तारा-आदर
खबर है कि तारा और आदर आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा। अब तारा और आदर के बीच आईं दूरियों की वजह क्या है, यह फिलहाल सामने नहीं आया है। बता दें कि पहले तारा और आदर साथ ही नजर आते थे और कपूर परिवार के हर समारोह में तारा अपनी मौजूदगी दर्ज कराती थीं। 2020 में ही दोनों ने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी थी।
तारा के अफेयर से बेफिक्र रहते हैं उनके माता-पिता
जब तारा से पूछा गया कि क्या उनके अफेयर की खबरें पढ़कर उनके माता-पिता उनसे पूछताछ नहीं करते तो उन्होंने कहा, "नहीं, वे बेफिक्र रहते हैं। मेरे पास दुनिया के सबसे कूल माता-पिता हैं। वे सुबह मेरे बारे में ये सब बातें पढ़ते हैं और हम चाय पीते समय खूब हंसते हैं। हम एक्स, वाई या जेड के साथ मेरी जोड़ी बनने के बारे में पढ़ते रहते हैं। यह मेरी पहली फिल्म आने से पहले से होता आ रहा है।"
तारा ने करण जौहर की फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
तारा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मरजावां' में भी दिखाई दी थीं। उन्हें अहान शेट्टी के साथ फिल्म 'तड़प' में देखा गया। तारा फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'हीरोपंती 2' में भी नजर आईं। हालांकि, उनकी किसी भी फिल्म ने कमाल नहीं किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
आदर, रणबीर कपूर की बुआ के बेटे हैं। उनकी मां रीमा जैन दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की सगी बहन हैं। आदर ने बतौर सहायक निर्देशक अपना करियर शुरू किया और 2017 में आई यशराज बैनर की फिल्म 'कैदी बैंड'में वह पहली बार अभिनय करते दिखे।