'तनु वेड्स मनु 3' पर काम जारी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कंगना के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी
क्या है खबर?
अगर आपने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' देखी होगी तो इसके अगले पार्ट का आपको बेसब्री से इंतजार होगा। फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके लिए खूब तारीफें भी बटोरी थीं।
इसके बाद इस फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' आया और अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक कंगना के प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, फिल्म का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
खुलासा
मोहम्मद जीशान अय्यूब ने दी जानकारी
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी अपने काम से खूब वाहवाही बटोरी थी।
बॉलीवुड लाइफ से हाल ही में उन्होंने तीसरे पार्ट पर बात की और बताया, "फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा कंगना और मेरे किरदार के इर्द-गिर्द कहानी बुनने की कोशिश कर रहे हैं। वह अभी इस पर काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ फाइनल नहीं किया है, लेकिन कंगना और मुझे केंद्र पर रखकर ही फिल्म पर काम किया जा रहा है।"
फ्रेंचाइजी
जानिए 'तनु वेड्स मनु' फ्रेंचाइजी के बारे में
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। पहले पार्ट में कंगना, माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, एजाज खान और स्वरा भास्कर थीं। यह फिल्म 25 फरवरी, 2011 को रिलीज हुई थी।
दूसरा पार्ट 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 22 मई, 2015 को दर्शकों के बीच आया। फिल्म से पुराने कलाकारों के अलावा कई नए कलाकार जुड़े, जिसमें जीशान भी शामिल थे।
इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से हरी झंडी मिली थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जीशान ने फिल्म में एडवोकेट अरुण उर्फ चिंटू कुमार सिंह की भूमिका निभाई और अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की रीढ़ भले ही इसकी कहानी हो, लेकिन कलाकारों ने अपने किरदारों को जिस कदर जीवंत किया, वह इसके प्राण हैं।
पुष्टि
कंगना और दीपक डोबरियाल ने तीसरे पार्ट पर पहले ही लगा दी थी मुहर
कंगना से जब 2019 में 'तनु वेड्स मनु 3' पर बात की गई थी तो उन्होंने जवाब दिया था, "मैं खुद इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।"
सालों पहले एक इंटरव्यू में फिल्म में पप्पी जी का किरदार निभाने वाले दीपक डोबिरयाल ने कहा था, "हर कोई 'तनु वेड्स मनु 3' की मांग कर रहा है। मुझे इससे जुड़कर बहुत खुशी होगी। फिलहाल आनंद कुछ और कर रहे हैं। इसके बाद ही तीसरा पार्ट बनेगा।"
बयान
'तांडव 2' के बारे में क्या बोले जीशान?
अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज 'तांडव' में शिव शेखर बने जीशान से जब दूसरे सीजन पर बात हुई तो उन्होंने कहा, "मुझे 'तांडव 2' के साथ लौटकर खुशी होगी, लेकिन मैंने अभी 'तांडव' के दूसरे सीजन के बारे में कुछ नहीं सुना है।
उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। निर्माता ही आपको इस सवाल का जवाब दे पाएंगे। मैं तो चाहता हूं कि जल्द ही इसका दूसरा सीजन आए।"