शतरंज के किंग विश्वनाथन आनंद की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, आनंद एल राय करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में कई खेलों और खिलाड़ियों पर फिल्में बन चुकी हैं। अब एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दर्शकों के सामने पेश होने वाली है।
दरअसल, हाल में खबर आई है कि दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के तैयारी की जा रही है। इसे लेकर अब आधिकारिक तौर पर भी ऐलान हो चुका है।
खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय करने जा रहे हैं।
शूटिंग
2021 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि आनंद एल राय इससे पहले 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु', 'जीरो' और 'मुक्काबाज' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बायोपिक की शूटिंग अगले साल यानी 2021 में शुरू होने वाली है।
हालांकि, फिल्म में विश्वनाथन का किरदार कौन सा अभिनेता अदा करने वाला है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑफर
विश्वनाथन को पहले भी मिल चुके हैं बायोपिक बनाने के ऑफर्स
तीन दशक के लंबे करियर में विश्वनाथन आनंद पांच बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके हैं। 51 वर्षीय दिग्गज प्लेयर भारत के पहले चेस ग्रैंडमास्टर हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले भी कई बार उन्हें उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के ऑफर्स मिल चुके हैं। लेकिन इस बार आखिरकार उन्होंने मेकर्स को अपनी बायोपिक के लिए मंजूरी दे दी।
खबर है कि इससे पहले विश्वनाथन और मेकर्स के बीच कई बार लंबी बातचीत भी हो चुकी है।
परिचय
जानिए कौन है विश्वनाथन आनंद
गौरतलब है कि विश्वनाथन आनंद भारतीय शरतंज खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व चैपिंयन हैं। वह 1988 में भारत के ग्रैंडमास्टर बने थे। इसके लिए उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कम ही लोग जानते हैं कि विश्वनाथ ने केवल छह साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद सालों की कड़ी मेहनत ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। वैसे, शतरंज में उनकी मां भी माहिर हैं।
जानकारी
बनाई जा रही हैं कई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में
विश्वनाथन आनंद की बायोपिक के अलावा इस समय अन्य कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों की जिंदगी को पर्दे पर उतारे जाने की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही दर्शकों को साइना नेहवाल, अभिनव बिंद्र और पीवी सिंधु की बायोपिक भी देखने को मिलने वाली है।