तापसी को नहीं मिली ऊषा मेहता की बायोपिक, बोलीं- ऐसा होता तो सपना सच हो जाता
कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए अभिनेत्री तापसी पन्नू से बातचीत चल रही है और उनका नाम फिल्म के लिए लगभग तय है। जब तापसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने इस बायोपिक का हिस्सा बनने को लेकर अपनी दिलचस्पी भी जाहिर की। आइए जानते हैं तापसी ने क्या कहा।
तापसी ने यूं जताई फिल्म में काम करने की इच्छा
ईटाइम्स ने तापसी से जब इस फिल्म के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए भी एक खबर थी, जो मुझे अखबार में पढ़ने को मिली। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा, "हालांकि, अगर ऐसा होता तो मेरा एक सपना सच हो जाता। ऊषा मेहता जैसी महान स्वतंत्रता सेनानी का जीवन पर्दे पर उतारना मेरे लिए सम्मान की बात होती।"
इस साल के अंत तक शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म का निर्देशन केतन मेहता कर रहे हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। करण ऊषा मेहता की उपलब्धियों और उनके जीवन से बेहद प्रभावित हैं। इसी वजह से उन्होंने ऊषा के जीवन को पर्दे पर लाने का फैसला किया है। सुनने में आ रहा था कि फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर से भी संपर्क किया गया था।
जानिए ऊषा मेहता के बारे में
बात करें ऊषा मेहता की तो 'भारत छोड़ो आंदोलन' के दौरान उन्होंने कांग्रेस रेडियो नाम की एक खुफिया रेडियो सर्विस शुरू की थी। इसके माध्यम से वह आजादी के लिए संघर्ष करने वालों की मदद करने लगी थीं। उन्हें भारत की पहली रेडियो वुमन भी कहा जाता है। इस रेडियो के जरिए लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। देश को आजादी मिलने के बाद ऊषा मेहता को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
तापसी की ये फिल्में हैं लाइन में
तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म 15 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज हो रही है। वह फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में भी काम कर रही हैं। तापसी अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखाई देंगी। वह फिल्म 'दोबारा' और तमिल थ्रिलर फिल्म 'जन गण मन' का हिस्सा हैं। तापसी अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्लर' में अभिनेता गुलशन देवैया के साथ दिखाई देंगी।