फिल्म 'वो लड़की है कहां' में साथ दिखेंगे तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी

तापसी पन्नू अब तक वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार जैसे कई अभिनेताओं के साथ पर्दे पर दिख चुकी हैं, लेकिन उन्हें कभी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ स्कीन शेयर करते नहीं देखा गया। अब जल्द ही यह नई जोड़ी भी रुपहले पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी। फिल्म का नाम है 'वो लड़की है कहां', जिसका पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जो काफी दिलचस्प लग रहा है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
तापसी ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, 'जंगली पिक्चर्स और सिद्धार्थ रॉय कपूर की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वो लड़की है कहां' में प्रतीक गांधी और मैं गुम हो चुकी दुल्हन को ढूंढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' इस लुक में तापसी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथ में मैप पकड़ा हुआ है, वहीं, प्रतीक गांधी शेरवानी में सजे-धजे हैरान-परेशान दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में दूरबीन थामी हुई है।
Pratik Gandhi and I are all set to find his missing bride in Junglee Pictures Roy Kapur Films’ next comedy-drama #WohLadkiHaiKahaan?
— taapsee pannu (@taapsee) November 15, 2021
Here's the #FirstLook!! 🎬 @pratikg80 @JungleePictures @roykapurfilms @justarshad #SiddharthRoyKapur pic.twitter.com/IwOUu0MPeW
इस फिल्म में तापसी एक पुलिस अधिकारी और प्रतीक गांधी एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति दिखेंगे। प्रतीक की दुलहन को ढूंढने के दौरान दोनों की विचारधाराओं में टकराव होता है, जिसे मजेदार तरीके से फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जयपुर में चल रही है। तापसी ने कहा, "मैं हमेशा से महिला पुलिस की भूमिका निभाना चाहती थी। इस फिल्म से मेरी यह इच्छा पूरी होने जा रही है। अरशद सैयद ने कमाल की कहानी लिखी है।"
प्रतीक हिंदी, अंग्रेजी और कई गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन वेब सीरीज 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। जल्द ही वह विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। प्रतीक फिल्म 'रात बाकी' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी यामी गौतम के साथ बन सकती है। प्रतीक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' में भी काम कर रहे हैं।
तापसी पिछली बार फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखी थीं। महिला खिलाड़ियों के जेंडर टेस्ट पर बनी इस फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। वह फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में काम कर रही हैं। तापसी अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखाई देंगी। वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' और तमिल थ्रिलर फिल्म 'जन गण मन' का हिस्सा हैं। तापसी अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्लर' में अभिनेता गुलशन देवैया के साथ दिखाई देंगी।