तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी 'वो लड़की है कहां' में साथ आएंगे नजर
अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल अपनी कई बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उनकी एक और बड़ी फिल्म की घोषणा हो चुकी है। वह सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म 'वो लड़की है कहां' में वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से ख्याति प्राप्त कर चुके अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह एक इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें तापसी एक पुलिस अधिकारी के किरदार में पर्दे पर अभिनय करती दिखेंगी।
फिल्म में एक बिगड़ैल लड़के की भूमिका निभाएंगे प्रतीक
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वह फिल्म में एक बिगड़ैल लड़के के किरदार को निभाएंगे, जो तापसी के साथ एक यात्रा पर निकलते हैं। यहां उन्हें पता चलता है कि जीवन के प्रति उन दोनों का नजरिया एक दूसरे से अलग है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अरशद सैयद करने जा रहे हैं। इस फिल्म से अरशद निर्देशन में भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
तापसी और प्रतीक के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं सिद्धार्थ
निर्माता सिद्धार्थ ने कहा, "अरशद ने अपनी पटकथा सुनाई, तभी एहसास हो गया था कि इस फिल्म का निर्माण करना है। हम खास तौर पर तापसी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर ऊर्जावान बनी रहती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि प्रतीक ने 'स्कैम 1992' में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। लेखक अरशद के निर्देशन में डेब्यू को लेकर भी सिद्धार्थ ने अपनी खुशी व्यक्त की है।
'स्कैम' के बाद कुछ अलग करना चाहते हैं प्रतीक
फिल्म के बारे में तापसी ने कहा, "अरशद द्वारा मेरे लिए लिखा गया किरदार मुझे बेहद पसंद आया। निर्माता सिद्धार्थ और प्रतीक के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे 'स्कैम' में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी।" वहीं, प्रतीक ने फिल्म का हिस्सा बनने और तापसी के साथ काम करने को लेकर उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि वह 'स्कैम' के बाद कुछ अलग करना चाहता थे और यह किरदार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
इस प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं तापसी और प्रतीक
अभिनेत्री तापसी अभी अपनी कई प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसके अलावा वह क्रिकेटर मिताली राज की बयोपिक 'शाबाश मिट्ठू' की ट्रेनिंग लेकर भी बेहद चर्चा में रही हैं। वहीं, हार्दिक गज्जर की फिल्म 'अतिथि भूतो भव' को लेकर प्रतीक चर्चा में बने हुए हैं। यह एक एक हॉरर फिल्म है, जो इसी साल जून में रिलीज हो सकती है।