Page Loader
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'ताली' के लिए हामी भरने में लगाए थे करीब 6 महीने 
सु्ष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'ताली' के लिए हां करने में लगाए थे 6 महीने (तस्वीर: इंस्टा/@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'ताली' के लिए हामी भरने में लगाए थे करीब 6 महीने 

May 04, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब उनकी पेशेवर जिंदगी पटरी पर लौट चकी है। वह वेब सीरीज 'ताली' और 'आर्या 3' में नजर आएंगी। जहां सुष्मिता आजकल 'आर्या 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं उन्होंने 'ताली' की डबिंग और प्रोमो शूट पूरा कर लिया है। इस बीच अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार ने खुलासा किया कि सुष्मिता ने 'ताली' के लिए हामी भरने में 6 महीने लगा दिए थे।

सुष्मिता

ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी सुष्मिता 

अर्जुन-कार्तिक ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, "सुष्मिता ने ताली की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद करीब 6 महीने बाद हामी भरी थी। वह बेहतरीन अदाकारा हैं। सुष्मिका को इस किरदार से बेहतर को कोई नहीं समझ सकता।" 'ताली' में सुष्मिता ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी। फिल्म से सुष्मिता का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें वह बड़ी सी लाल बिंदी लगाकर ताली बजाती नजर आई थीं। बता दें, 'ताली' इस साल रिलीज होगी।