Page Loader
सुष्मिता सेन ने फिर शुरू की 'आर्या 3' की शूटिंग, साझा किया वीडियो 
सुष्मिता सेन ने फिर शुरू की 'आर्या 3' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने फिर शुरू की 'आर्या 3' की शूटिंग, साझा किया वीडियो 

Apr 25, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब अभिनेत्री ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं। सुष्मिता ने कुछ समय पहले अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' की डबिंग और प्रोमो शूट पूरा किया है। अब सुष्मिता 'आर्या 3' के सेट पर लौट आई हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि की है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।

सीरीज

डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी सीरीज 

सुष्मिता ने वीडिया साझा करते हुए लिखा, 'वह मतलबी है। वह निडर है। वह वापस आ गई। आर्या सीजर 3 की शूटिंग फिर से शुरू। आर्या 3 जल्द ही आ रहा है।' यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। 'आर्या' में सुष्मिता सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार हैं। सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जबकि संदीप मोदी इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो