
ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखाई गई सूर्या की फिल्म 'जय भीम'
क्या है खबर?
हाल के दिनों में भारतीय सिनेमा में कई दक्षिण भारतीय फिल्मों का बोलबाला रहा है। ऐसी ही एक फिल्म है 'जय भीम', जिसमें साउथ स्टार सूर्या नजर आए हैं।
इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से जान डाल दी है। फिल्म पिछले साल दो नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
अब इस फिल्म के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सूर्या की फिल्म 'जय भीम' को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित किया गया है।
उपलब्धि
ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर आने वाली पहली तमिल फिल्म बनी 'जय भीम'
ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सूर्या की 'जय भीम' से फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया है।
इसी के साथ यह ऑस्कर के प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल पर दिखाई जाने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। सूर्या की प्रोडक्शन कंपनी 2D एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है।
2D एंटरटेनमेंट के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'सर्वोच्च कोटि का सम्मान मिला है। 'जय भीम' को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है।'
ट्विटर पोस्ट
सूर्या की प्रोडक्शन कंपनी का ट्विटर पोस्ट
An honour of the highest order!#JaiBhim has been featured in the official YouTube channel of @TheAcademy #SceneAtTheAcademy
— 2D Entertainment (@2D_ENTPVTLTD) January 18, 2022
▶️ https://t.co/CUEu8u0Occ#Oscars @Suriya_offl #Jyotika @tjgnan @rajsekarpandian @PrimeVideoIN
कहानी
ऐसी है 'जय भीम' की कहानी
पिछले साल OTT पर रिलीज होती ही 'जय भीम' ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था।
फिल्म मद्रास हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस चंद्रा के उस चर्चित मामले पर आधारित है, जो उन्होंने अपनी वकालत के दिनों में लड़ा। हालांकि, असल में यह मामला कुरवा जनजाति के लोगों के उत्पीड़न का था।
फिल्म में लिजोमोल जोस, के मणिकंदन ,राजिशा विजयन, राव रमेश और प्रकाश राज ने अहम भूमिका निभाई है।
टी जे ज्ञानवेल फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं।
रेटिंग
फिल्म को मिली 10 में से 9.3 रेटिंग
अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली 'जय भीम' IMDb पर रेटिंग के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे टॉप फिल्म बन गई है। फिल्म को IMDb यूजर्स ने दिल खोलकर रेटिंग दी है।
'जय भीम' को 10 में से 9.3 रेटिंग मिली है। रिलीज के महज 10 दिन के अंदर फिल्म को IMDb की सूची में पहला स्थान मिल गया था।
इस लिहाज से यह साउथ की टॉप फिल्म बन गई है, जिसे IMDb पर इतनी ज्यादा रेटिंग मिली है।
विवाद
विवादों से भी फिल्म का जुड़ा रहा नाता
प्रकाश राज द्वारा हिन्दी बोलने पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। कई लोगों को लगा कि यह दृश्य हिन्दी भाषी लोगों के खिलाफ है।
वन्नियार समुदाय की मानें तो फिल्म के कई सीन में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई।
वन्नियारों के राजनीतिक संगठन पट्टाली मक्कल काची (PMK) के एक नेता ने सूर्या पर अटैक करने के एवज में एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म का खिताब 'जय भीम' को मिला है। मतलब यह कि इस फिल्म को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। इस सूची में 'शेरशाह' दूसरे नंबर पर रही।
करियर
शानदार रहा है सूर्या का फिल्मी सफर
सूर्या ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।
सूर्या को पहचान फिल्म 'नंदा' से मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
2010 में उन्होंने फिल्म 'रक्त चरित्र' में काम किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला। सूर्या साउथ के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं।