
सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी की तस्वीरें आई सामने, यहां देखें
क्या है खबर?
अभिनेत्री और 'नागिन 5' फेम सुरभि चंदना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
उन्होंने 2 मार्च को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे।
दर्शक सुरभि और करण की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
दरअसल, सुरभि ने शादी के 3 दिन बाद करण संग अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं।
सुरभि
पिछले 13 सालों से एक-दूसरे के साथ थे सुरभि और करण
सुरभि ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आखिरकार 13 साल बाद। हम आपके सभी प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं, क्योंकि हम एक साथ इस नई यात्रा पर निकल रहे हैं।'
सामने आई शादी की तस्वीरों में सुरभि और करण एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।
सुरभि और करण की पहली मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। दोनों पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Finally Home After 13 Years 🫶
— Surbhi Chandna (@SurbhiChandna) March 5, 2024
We Seek all your love and Blessings as we embark on this new journey together pic.twitter.com/7Nov1y1hEs