मशहूर टीवी अभिनेत्री सुरभि चंदना ने रचाई बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी
क्या है खबर?
जिस तरह से बॉलीवुड सितारो को लेकर दर्शकों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिलती है, उसी तरह से छोटे पर्दे के सितारों की फैन फाॅलोइंग भी जबरदस्त होती है।
इन दिनों टीवी जगत से अभिनेत्री सुरभि चंदना का नाम खूब सुर्खियों में हैं, जो 2 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसके बाद उनके प्रशंसक और टीवी की दुनिया से जुड़े सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बंधन
करण की हुईं सुरभि
पिछले दिनों हुईं सुरभि की शादी की रस्मों से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
मेहंदी समारोह में उन्हें थिरकते हुए भी देखा गया था और अब जबकि वह सात फेरे ले चुकी हैं तो दुल्हन बनीं सुरभि के सामने आए वीडियो पर भी प्रशंसक दिल हार बैठे हैं।
जयपुर के 300 साल पुराने चोमू पैलेस में सुरभि ने करण के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया है।
इजहार-ए-इश्क
कब किया था सुरभि ने अपने प्यार का इजहार?
सुरभि और करण की पहली मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई।
सालों तक अपने अफेयर पर चुप्पी साधे रहने के बाद सुरभि ने 9 सितंबर, 2022 को करण के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपना यह रिश्ता सार्वजनिक किया था, वहीं पिछले महीने करण संग अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्होंने अपनी शादी का ऐलान किया था।
मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक, सुरभि और करण पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
लोकप्रियता
'इश्कबाज' ने बनाया सुरभि को स्टार
सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत सब टीवी के लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 2009 में की थी।
हालांकि, उनकी किस्मत धारावाहिक 'इश्कबाज' से चमकी। इस शो में उन्होंने अनिका शिवाय सिंह ओबेरॉय की भूमिका निभाई और खूब वाहवाही लूटी।
इसके अलावा सुरभि 'संजीवनी', 'नागिन 5', 'शेरदिल शेरगिल' जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं।
सुरभि के पति करण शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और इसके अलावा वह 'हेवंस अडोब' नाम का एक NGO भी चलाते हैं।
तैयारी
टीवी की ये अभिनेत्रियां भी रचाने वाली हैं शादी
धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' बन मशहूर हुईं अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया 18 फरवरी, 2024 को शादी के बंधन में बंधी थीं।
अभिनेत्री सुरभि ज्योति की शादी की चर्चा भी तेज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 6 या 7 मार्च के आसपास उनकी शादी हो सकती है।
'बिग बॉस 13' में अपने खेल से सबका मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री आरती सिंह अप्रैल या मई में बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में हैं।