
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में आमने-सामने आए सुकेश-जैकलीन; जब्त होंगी लीना पॉल की 26 कारें
क्या है खबर?
धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में एक बार फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष पेश हुईं।
कोर्ट में अभिनेत्री के साथ उनके दोनों वकील, प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे मौजूद थे। इसके अलावा आरोपी सुकेश चंद्रशेखर भी कोर्ट में पेश हुए थे।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जैकलीन और अभिनेत्री लीना मारिया पॉल के संबंध में निर्देश दिए।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
आवेदन
जैकलीन ने मांगी विदेश जाने की अनुमति
जैकलीन ने कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के जवाब दिए। साथ ही 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति भी मांगी।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 22 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।
साथ ही कोर्ट ने ED को अभिनेत्री द्वारा मांगी गई अनुमति का जवाब देने के निर्देश भी दिए हैं।
मामला
जैकलीन और सुकेश का क्या है कनेक्शन?
अप्रैल में ED ने जैकलीन पर कार्रवाई की थी। खबरों की मानें तो एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे।
जैकलीन और सुकेश के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। जैकलीन ने ऐसी खबरों से इनकार किया था, लेकिन सुकेश ने अफेयर की बात कबूली थी।
जानकारी
लीना के खिलाफ दिए ये निर्देश
ED ने कोर्ट से 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री लीना के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति मांगी और कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ED को लीना से जुड़ी 26 कारों को अपने कब्जे में लेने की अनुमति दे दी।
जानकारी
ठग सुकेश की पत्नी हैं लीना
मलयालम अभिनेत्री लीना ठग सुकेश की पत्नी हैं।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने लीना मुंबई आई थीं। यहीं उनकी मुलाकात सुकेश से हुई।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश की मदद से लीना को कई फिल्मों में लीड रोल मिला।
देखते-ही-देखते लीना टॉलीवुड में मशहूर हो गईं और फिर उन्हें हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफे' में छोटा-सा रोल मिला।
आरोप
लीना पर ED ने लगाए ये आरोप
ED के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश की पत्नी लीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ED ने यह भी खुलासा किया कि सुकेश की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनकी पत्नी ने सारे सबूत मिटा दिए थे।
ED ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान लीना दिखावा करती थीं कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी कोई भूमिका नहीं है, हालांकि, मामले में सह-आरोपी अरुण मुथु, आनंद मूर्ति और जगदीश ने उनपर धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
केस
सुकेश के खिलाफ दर्ज हैं 20 से ज्यादा मामले
यह मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।
मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था।
वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जानकारी
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों से भी था सुकेश का कनेक्शन?
जैकलीन के अलावा सुकेश के साथ कई अभिनेत्रियों की नजदीकियां सामने आ चुकी हैं। सुकेश मामले में अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ चुका है।
आरोप है कि इन दोनों ने 2018 में तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। सुकेश ने उन्हें भी मंहगे उपहार दिए थे।
इसके अलावा ED ने नोरा फतेही से भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।