
सोनी राजदान को मिला था 'गदर' का प्रस्ताव, जताया फिल्म ना कर पाने का अफसोस
क्या है खबर?
आलिया भट्ट की मां और अपने जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्री सोनी राजदान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने पति महेश भट्ट की तरह वह भी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।
हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया कि उन्हें निर्देशक अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' में एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन वह अपने दूसरे कमिटमेंट के चलते इसके लिए हां नहीं कर पाईं।
आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा।
कारण
सोनी राजदान ने इस वजह से फिल्म में काम करने से किया इनकार
इंडियन एक्सप्रेस से सोनी राजदान ने कहा, "मेरे पास 'गदर' का प्रस्ताव आया था, लेकिन मैंने इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया। इसकी वजह थी कि मैं स्टार प्लस पर अपने शो 'और फिर एक दिन' के प्रोडक्शन में व्यस्त थीं। मैं अन्य कलाकारों की डेट से निपट रही थी, क्योंकि मैं प्रोड्यूसर थी।"
उन्होंने कहा, "मैं 'गदर' की शूटिंग के लिए लखनऊ नहीं जा सकती थी। मैंने मूर्खता दिखाई और फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।"
अफसोस
"अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया"
सोनी राजदान ने कहा, "मैं वास्तव में इसका हिस्सा बनना चाहती थी। पूरे जीवन मुझे इस बात का मलाल रहेगा। मुझे लगता है कि इसके बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "अनिल शर्मा की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि मैं इस फिल्म के लिए मना कैसे कर सकती हूं? मैंने उनसे कहा कि आपको पता नहीं है कि मैं क्या कर रही हूं? मेरे लिए सितारों की तारीखें व्यवस्थित करना मुश्किल हो रहा था।"
फिल्म
2001 में रिलीज हुई थी 'गदर'
2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर' में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भारत-पाक के बंटवारे पर आधारित है, जिसमें एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है।
इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है।
'गदर' को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अब जल्द ही सनी और अमीषा इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे।
लोकप्रियता
एक्टिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं सोनी राजदान
सोनी राजदान मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की पत्नी हैं। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इंग्लिश थिएटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
सोनी को दर्शक फिल्म 'पेज 3', 'सड़क' और '36 चौरंगी लेन' जैसी कई फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं।
पिछली बार उन्हें फिल्म 'सरदार का ग्रैंसडन' में देखा गया था। जल्द ही वह फिल्म 'पिप्पा' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। सोनी 'बुनियाद' और 'लव का है इंतजार' जैसे टीवी धारावाहिकों का हिस्सा भी रही हैं।