सनी देओल, उत्कर्ष और अमीषा पटेल नवंबर में शुरू करेंगे 'गदर 2' की शूटिंग
बहुत कम फिल्में होती हैं, जो दर्शकों के दिलों में बस जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा'। सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म ऐतिहासिक फिल्मों में शामिल है। काफी समय से दर्शकों को 'गदर 2' का इंतजार था। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो सनी देओल, उत्कर्ष और अमीषा पटेल इस साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
अनिल शर्मा ने पूरी की 'गदर 2' की पटकथा
पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया है कि सनी, उत्कर्ष और अमीषा अपनी फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "अनिल शर्मा और उनके लेखकों की टीम कुछ समय से 'गदर' के सीक्वल की पटकथा को तैयार करने की कोशिश कर रही है। अब आखिरकार उन्होंने फिल्म की पूरी पटकथा तैयार कर ली है। फिल्म की अगली कड़ी भी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।"
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है शुरू
सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है। अब मेकर्स नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। ऑरिजनल फिल्म 'गदर' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर 2' का निर्माण अनिल जी स्टूडियोज के साथ मिलकर करेंगे। खबरों की मानें तो 'गदर 2' में सनी फिर भारत की सरहदों को पार करेंगे। अपने बेटे उत्कर्ष के लिए सनी पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
बेटे उत्कर्ष को वापस लाने की जद्दोजहद में दिखेंगे सनी
'गदर' में सनी तारा सिंह नामक शख्स के किरदार में दिखे थे, जबकि अमीषा सकीना के किरदार में नजर आई थीं। हाल में पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि 'गदर 2' में अपनी प्रेमिका को वापस लाने के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे उत्कर्ष के लिए सनी पाकिस्तान कूच करेंगे। वह अपने बेटे उत्कर्ष को वापस लाने की जद्दोजहद में दिखेंगे। उत्कर्ष ने ऑरिजनल फिल्म में सनी के बेटे चरणजीत सिंह का किरदार निभाया था।
ऐसी है 'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी
'गदर: एक प्रेम कथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल ने किया था। फिल्म में सनी, अमीषा और अमरीश पूरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। फिल्म में अमीषा मुस्लिम लड़की की भूमिका में थीं, जबकि सनी सरदार के किरदार में दिखे थे।