
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में पहनी अपनी मां की 44 साल पुरानी साड़ी, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
7 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं।
दोनों ने 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी को पंजीकृत कराया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास मौके पर सोनाक्षी ने जो साड़ी पहनी हुई थी, वो उनकी मां पूनम सिन्हा की थी।
इस साड़ी को उनकी मां ने 44 साल पहले अपनी शादी में पहना था।
सोनाक्षी
रिसेप्शन में सोनाक्षी ने पहनी बनारसी साड़ी
शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया गया था, जिसमें अभिनेत्री लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आईं, वहीं उनके पति जहीर शेरवानी में दिखे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी की इस साड़ी की कीमत 79,800 रुपये है।
इस समारोह में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की, जिनमें काजोल, अदिति राव हैदरी, सलमान खान और अन्य का नाम शामिल है।
बता दें, सलमान ने ही सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात करवाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीर
Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal share first pictures as husband and wife; say ‘we saw love in its purest form and decided to hold on to it’ pic.twitter.com/XxNPmhvee3
— IANS (@ians_india) June 23, 2024