सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने किया 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' गाने पर डांस, वीडियो वायरल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। दोनों ने 23 जून को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है। शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया गया था, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सामने आए एक वीडियो में सोनाक्षी और जहीर 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी और जहीर ने काटा केक
सामने आए वीडियो में जहीर अपनी पत्नी के साथ उनकी डेब्यू फिल्म 'दबंग' के सुपरहिट गाने 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान संग सोनाक्षी की यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। बता दें जहीर और सोनाक्षी की पहली मुलाकात सलमान ने ही करवाई थी। डांस के बाद सोनाक्षी और जहीर के केक काटा, जिसकी झलक वीडियो में दिख रही है।