किसी और के नियमों का पालन नहीं करने के कारण मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा- मनोज बाजपेयी
हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज ने अपने बयान में कहा कि किसी के कोरोना वायरस के नियमों का अनुपालन नहीं करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। अभिनेता ने कहा, "किसी के नियमों का पालन नहीं करने के कारण मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित होना पड़ा है।" फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
होम क्वारंटीन में सिरदर्द की समस्या से जूझ रहे हैं मनोज
मनोज कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होम क्वारंटीन में हैं। होम क्वारंटीन को लेकर मनोज ने अपना अनुभव साझा किया है। मनोज ने बताया कि वह सिरदर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। लंबे समय तक एक स्थान पर बैठने में भी उन्हें परेशानी हो रही है। मनोज ने कहा, "इस अवस्था मे आपको कमजोरी के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मैं अपना अधिकांश समय सोने और आराम करने में बिता रहा हूं।"
सैनिटाइजर और मास्क जीवन का हिस्सा बन चुका है- मनोज
मनोज नहीं चाहते हैं कि किसी को कोरोना से संक्रमित होना पड़े। उन्होंने बताया कि बात करते वक्त भी उनके सिर में दर्द हो रहा है। मनोज का मानना है कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद उन्हें शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी, यदि जरूरी एहतियातों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा, "समय के अनुरूप खुद को ढालने में समय लगता है। सैनिटाइजर और मास्क हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। हमें अपना काम जारी रखना होगा।"
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं मनोज
मनोज को फिल्म 'डायल 100' में देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं। हाल ही में मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे। यह वेब सीरीज फरवरी में ही रिलीज होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है। मनोज की फिल्म 'साइलेंस ...कैन यू हियर इट?' को डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
कई कलाकार हाल में हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
मनोज के अलावा कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 'डिस्पैच' के निर्देशक कन्नू बहल भी कोरोना पॉजीटव पाए गए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग को बंद किया गया था। हाल में रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभिनेत्री तारा सुतारिया को भी कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है। अभिनेता आशीष विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार राज्य प्रशासन को बता रही है कि राज्य कोरोना वायरस की दूसर लहर के कगार पर है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 17,864 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 87 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने गुरुवार को नागपुर में 15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया है।