बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हाल में फिल्म जगत के कई कलाकार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना के नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने सिनेमाघरों, होटल्स, रेस्तरां, मॉल्स और कार्यालयों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश 21 मार्च, 2021 तक लागू रहेंगे। विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़िए।
सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने का दिया गया आदेश
केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप जब तक कोरोना वायरस आपदा के रूप में घोषित रहेगा, उस अवधि तक ऐसे स्थलों को बंद रखने का प्रावधान किया गया है। सिनेमा हॉल जैसे प्रतिष्ठानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को इस नियम से छूट दी गई है। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर सिनेमाघरों, होटल्स, रेस्तरां जैसे स्थलों पर कार्रवाई की जाएगी और उसे बंद करवा दिया जाएगा।
नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
सोमवार को मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब ऐसे प्रतिष्ठानों में प्रवेश के पहले उचित तरीके से मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इन प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टैंसिंग और नए दिर्शानिर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए काफी मैनपावर की जरूरत होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक समारोह पर भी प्रतिबंध लागू होंगे।
शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते शामिल
सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते।
सरकार के इस फैसले से फिल्म जगत पर पड़ेगा व्यापक असर
हाल में सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिलने के बाद बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। सरकार के इस फैसले से फिल्म जगत पर व्यापक असर पड़ सकता है। PVR के CEO गौतम दत्ता ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को बताया था, "फिल्म 'सूर्यवंशी', 'बंटी और बबली 2', 'थलाइवी' और 'चेहरे' जैसी बड़ी फिल्में अप्रैल में रिलीज होंगी। 'रूही' की रिलीज के साथ मार्च में बिजनेस पटरी पर लौटेगा।"
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले बढ़ा रही सरकार की चिंता
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार राज्य प्रशासन को बता रही है कि राज्य कोरोना वायरस की दूसर लहर के कगार पर है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 17,864 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 87 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने गुरुवार को नागपुर में 15 मार्च से लेकर 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया है।