'सिंघम अगेन': 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे अजय देवगन की फिल्म, जानिए कब
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह चौथे सप्ताह में भी दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई है।
अगर आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं तो अब 'सिंघम अगेन' के निर्माता दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं।
दरअसल, 'सिंघम अगेन' को अब आप महज 99 रुपये में देख पाएंगे। आइए बताते हैं कब।
सिंघम अगेन
29 नवंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस
इस साल 29 नवंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन आप 'सिंघम अगेन' को महज 99 रुपये में देख सकते हैं। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
अजय के अलावा 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है।
इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Celebrating National Cinema Day on 29th November.
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) November 27, 2024
Book your ticket at Rs 99/- only. #SinghamAgain In Cinemas Now.
Book Tickets Now! https://t.co/A8DRmF4MRH#RohitShetty @jiostudios @ADFFilms @RelianceEnt #Cinergy @saregamaglobal @PicturesPVR @ajaydevgn #KareenaKapoorKhan… pic.twitter.com/4D0iYPmCvd