
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कोरोना वायरस की चपेट में आए
क्या है खबर?
3 साल बाद भी कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों से दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बॉलीवुड से लेकर टीवी के सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं हैं।
अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
इस खबर की पुष्टि जाने-माने कंटेंट क्रिएटर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी है।
पोस्ट
परिवार से दूर हैं कुंद्रा
भयानी ने कैप्शन में लिखा, 'उनके पास बहुत से मास्क हैं, लेकिन क्या फायदा वापस कोविड का ठप्पा लग गया। राज कुंद्रा अपने प्यारे परिवार से दूर आइसोलेशन में हैं। जल्दी ठीक हो जाओ।'
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री माही विज, भाजपा नेता किरण खेर और अभिनेत्री पूजा भट्ट भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं।
वहीं देश में बुधवार को 3,016 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं।