Page Loader
अभिनेत्री माही विज हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, साझा किया वीडियो
अभिनेत्री माही विज हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित (तस्वीर: इंस्टा/@mahhivij)

अभिनेत्री माही विज हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, साझा किया वीडियो

Mar 30, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

'बालिका वधू', 'शुभ कदम' और 'कैसी लागी लगन' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकीं अभिनेत्री माही विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपने प्रसंशकों को इस खबर की जानकारी दी। गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री और भाजपा नेता किरण खेर और अभिनेत्री पूजा भट्ट भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। बता दें, कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

माही

माही विज ने कही ये बात

माही कहती हैं, "मैं कोविड पॉजिटिव हूं। रिजल्ट आए 4 दिन हो गए हैं। जैसे ही मुझे बुखार और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया क्योंकि घर पर बच्चे हैं। ये पहले कोविड से ज्यादा बेकार अनुभव है। मैं सांस नहीं ले पा रही। मैं कहूंगी कि आप लोग सुरक्षित रहिए। मैं अपने बच्चों से दूर हूं। मैं जब वीडियो पर तारा को देखती हूं तो मुझे रोना आता है। यह दिल तोड़ने वाला होता है। अपना ख्याल रखिए।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो