Page Loader
शीजान खान का छलका दर्द, बोले- अगर तुनिषा जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती
जेल से बाहर आने के बाद छलका शीजान खान का दर्द

शीजान खान का छलका दर्द, बोले- अगर तुनिषा जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती

Mar 06, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में 70 दिन जेल में बिताने के बाद शीजान खान अब जमानत पर रिहा हो गए हैं। उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। तुनिषा की मां ने शीजान पर उनकी बेटी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया था। जेल से बाहर आने के बाद हाल ही मे शीजान ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए और तुनिषा को याद किया। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले शीजान।

बयान 

"आज सही मायने में आजादी का मतलब समझ आया"

शीजान ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेल से बाहर आने की खुशी जाहिर कर कहा, "मैं आज आजादी का सही मतलब समझ पा रहा हूं। मैं उसे महसूस कर सकता हूं। जब मैंने अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखें नम हो गईं। मैं उनके पास आकर बहुत खुश हूं।" जब शीजान से तुनिषा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे उसकी याद आती है और अगर वह जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।"

चाहत 

परिवार के साथ सुकून के पल बिताने की ख्वाहिश 

शीजान ने आगे कहा, "मुझे अपने परिवार के साथ बहुत सुकून मिल रहा है और अगले कुछ दिन तक मैं अपने परिवारवालों के साथ ही वक्त बिताना चाहता हूं। बस अपनी मां की गोद में सिर रखकर आराम करना चाहता हूं। उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपने भाई-बहनों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं। बता नहीं सकता कि अपने परिवार से मिलकर मैं कितना खुश हूं।"

रिहाई 

5 मार्च को जेल से रिहा हुए शीजान

शीजान 5 मार्च को जेल से रिहा हुए। उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज उन्हें लेने आईं। भाई को जेल से घर ले जाते हुए दोनों बहनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। शीजान पिछले 70 दिनों से जेल में बंद थे। तमाम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 28 साल के शीजान की बेल अपील वसई कोर्ट ने आखिरकार 4 मार्च, 2023 को स्वीकार कर ली थी। उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली।

गिरफ्तारी 

25 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे शीजान 

शीजान का परिवार उनकी जमानत के लिए दो महीने से इंतजार कर रहा था। अब जाकर शीजान को थोड़ी राहत मिली है। 24 दिसबंर, 2022 को तुनिषा ने धारावाहिक 'अली बाबा' के सेट पर आत्महत्या की थी। इसी शो के सेट पर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था। इसके बाद 25 दिसंबर को तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को गिरफ्तार किया गया था। तुनिषा की मौत के 15 दिन पहले दोनों अलग हो गए थे।

जानकारी

तुनिषा की मां ने लगाए थे ये आरोप 

तुनिषा की मां का दावा था कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गईं और इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठााया। हालांकि, शीजान ने ब्रेकअप की बात तो कबूली, लेकिन धोखे की बात से इनकार कर दिया।