शीजान की बहनों का दावा- तुनिषा की मां ने की थी उसका गला दबाने की कोशिश
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला गरमाया हुआ है। दोनों परिवारों में वार-पलटवार चल रहा है। बीते दिनों दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब शीजान के परिवार से उनकी बहनों (फलक नाज और शफक नाज) ने और उनके वकील ने मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने दावा किया है कि तुनिषा की मां, अभिनेत्री से उनकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती काम करवाती थीं।
गलत है जबरदस्ती हिजाब पहनाने वाली बात- दावा
शीजान की दोनों बहनों और मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "पवन शर्मा (तुनिषा के मैनेजर/मामा) ने हम पर आरोप लगाया है कि हमने जबरदस्ती तुनिषा को हिजाब पहनाया था। यह बात सरासर गलत और बेबुनियाद है। हिजाब चैनल की तरफ से सीरियल की कहानी के मुताबिक पहनाया गया था, न कि हमारी तरफ से। तुनिषा ने टीवी सीरियल 'अलीबाबा' के एक सीन के दौरान हिजाब पहना था। उसी सीन की फोटो तुनिषा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।"
यहां देखिए हिजाब वाला पोस्ट
मां वनीता ने की थी तुनिषा का गला दबाने की कोशिश
शीजान के वकील ने कहा, "तुनिषा और संजीव कौशल (तुनिषा के चाचा) के बीच एक अजीब-सा रिश्ता था। संजीव और उनकी मां वनिता, तुनिषा का अकाउंट संभालते थे। संजीव का नाम सुनते ही तुनिषा घबरा जाती थी। एक बार तो संजीव के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उनका तक फोन तोड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने तुनिषा का गला दबाने तक की कोशिश की थी। संजीव और तुनिषा की मां मिलकर उनकी जिंदगी को कंट्रोल करते थे।"
"तुनिषा को नहीं मिला मां का प्यार"
शीजान की बहनें आगे कहती हैं, "तुनिषा काम नहीं करना चाहती थीं, वह दुनिया देखना चाहती थी। तुनिषा अक्सर परेशान रहा करती थी, उन्हें कभी अपनी मां का प्यार नहीं मिला। उनकी मां, उन्हें बार-बार फोन करके उनकी परेशानी बढ़ाने का सबब बनती थीं। कई बार तो तुनिषा गुस्से में आकर अपना फोन तक पटक देती थीं। यदि तुनिषा परेशान थीं, तो क्या उनकी मां की जिम्मेदारी नहीं बनती थी कि वह उनके साथ सेट पर आएं?"
दोनों के ब्रेकअप वाली बात को बताया झूठ
शीजान के परिवार वालों ने ब्रेकअप की बात से इनकार करते हुए बताया, "तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में थे, यह बात तुनिषा की मां को पसंद नहीं थी। हम आपको बता दें, यह तुनिषा का पहला रिलेशन नहीं था। इससे पहले भी वह दो अन्य लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी थी। तुनिषा, शीजान को सिर्फ पांच महीने से जानती थी। दोनों का कोई ब्रेकअप नहीं हुआ था और न ही शीजान ने ब्रेकअप पर कोई बयान दिया है।"
तुनिषा के करीबियों ने शीजान पर लगाए थे ये आरोप
तुनिषा की मां वनिता ने शीजान पर तुनिषा का कई प्रकार से शोषण करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि वह तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था और उसे उर्दू सीखने के लिए भी मजबूर करता था। इसी तरह उसकी बहन तुनिषा को दरगाह ले जाती थी। तुनिषा की दोस्त सैया लबीब ने कहा था कि शीजान ने कई बार गुस्से में आकर तुनिषा के साथ मारपीट भी की थी।
पुलिस की हिरासत में है शीजान
बता दें, 24 दिसंबर की दोपहर 'अलीबाबा' में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने शो के को-स्टार शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। बता दें, तुनिषा की आत्महत्या के बाद से ही शीजान पुलिस हिरासत में है। शनिवार को वसई कोर्ट ने शीजान की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।