नवाजुद्दीन की घरेलू सहायिका ने मांगी माफी तो भाई शमास सिद्दीकी ने पूछा- कितनों को खरीदोगे?
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी पत्नी आलिया के साथ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। खुद नवाजुद्दीन ने अभी तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। पिछले दिनों उनकी घरेलू सहायिका सपना ने भी नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन बीते दिन उसने एक वीडियो साझा कर नवाजुद्दीन से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा उसने किसी के दबाव में आकर किया। अब उसके इस यू-टर्न पर नवाजुद्दीन के भाई शमास ने कटाक्ष किया है।
शमास ने किया आलिया के वकील रिजवान का समर्थन
शमास ने आलिया के वकील रिजवान के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसके मुताबिक, नवाजुद्दीन ने पैसे देकर सपना को उनके पक्ष में बोलने के लिए तैयार किया। शमास ने लिखा, 'बनी-बनाई कहानी है ये। कितनों को खरीदोगे? बैंक बैलेंस खत्म न हो जाए। आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फिल्मों के कारण फिल्म इंडस्ट्री का 150 करोड़ रुपये अटका रखा है। सही है- कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएंगे।'
शमास का ट्वीट
नवाज और शमास के बीच मतभेद
नवाज-शमास के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। कुछ साल पहले तक शमास, नवाज का काम देखते थे। नवाज की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बोले चूड़ियां' भी उन्होंने निर्देशित की। इस फिल्म की रिलीज से पहले दोनों भाइयों में खूब मतभेद हुआ था।
रिजवान ने अपने ट्वीट में उड़ाया था नवाजुद्दीन का मजाक
रिजवान ने सपना के नए वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा, 'सपना ने अपना दर्द और हालात बताने के लिए मुझे कई चैट और रिकॉर्डिंग भेजी हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि उसे आखिरकार आपके समर्थन में बोलने के लिए भुगतान किया गया और वह बेचारी मौके का फायदा उठाने में कामयाब रही।' रिजवान ने आगे लिखा, 'मेरे पास नवाज के खिलाफ सपना पर और भी कई सबूत हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन सबको सामने लाऊंगा।'
रिजवान का ट्वीट
नए वीडियो में सपना ने कहीं ये बातें
नए वीडियो में सपना कहती हैं, "जो भी किया मैंने, वो किसी के दबाव में आकर किया। मैं आपका (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) बुरा नहीं चाहती, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं। इसकी वजह से मैं आपसे बहुत-बहुत माफी चाहती हूं।" उसने कहा, "जो वीडियो आपने (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) सोशल मीडिया पर देखा, उसके लिए सॉरी बोलती हूं। जो मीडिया में दिखाया, जो आलिया मैडम ने किया केस में, वो एक झूठा केस था। आप बस घर वापस आ जाइए।"
सपना का हालिया वीडियो
पुराने वीडियो में रो-रोकर सुनाई थी आपबीती
इससे पहले सपना का जो वीडियो सामने आया था, उसमें उसने रोते हुए कहा था, "मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर काम करती हूं। आलिया मैडम के जाने के बाद सर ने वीजा लगाकर दिया था, जिसका पैसा वह मेरी सैलरी से काट रहे हैं। इसके कारण मुझे बहुत दिक्कत हो रही है।" उसने कहा, "मुझे दो महीनों से कोई सैलरी नहीं मिली है, मेरे पास एक भी पैसा नहीं है। मुझे अपने घर जाना है। कृपया मेरी मदद कीजिए।"
सपना का पुराना वीडियो
आलिया के भारत लौटने के बाद शुरू हुआ विवाद
2021 में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया और बच्चे दुबई चले गए थे। हालांकि, जनवरी में आलिया भारत वापस लौट आईं। उसके बाद से वह नवाजुद्दीन के घर में रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं। आलिया के अनुसार उनका वहां रहना नवाजुद्दीन की मां को कतई रास नहीं आया। नवाजुद्दीन की मां और आलिया के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ, जिसके कारण मामला पुलिस तक पहुंच गया था। फिर आलिया ने नवाजुद्दीन की मां पर कई आरोप लगाए थे।