नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया संग चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, देखिए वीडियो
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में हैं। पहले उनकी पत्नी आलिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए और फिर उनकी घरेलू सहायिका सपना ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद कई लोगों ने नवाजुद्दीन की आलोचना की। अब पहली बार खुद नवाजुद्दीन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
नवाजुद्दीन को सता रही बच्चों की पढ़ाई की चिंता
नवाजुद्दीन से हाल ही में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए मैं इन सब चीजों के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता हूं। इस बीच मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर पड़ रहा है। मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और वो एक महीने से यहां हैं। मेरी बस यही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं और मैं कुछ नहीं कहना चाहता।" हालांकि, नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया।
यहां देखिए वीडियो
पिछले दिनों घरेलू सहायिका ने लगाए थे आरोप
पिछले दिनों नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में रहने वाली उनकी घरेलू सहायिका सपना रॉबिन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमे उसने रोते हुए नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बीते दिन सपना ने नवाजुद्दीन को एक अच्छा इंसान बताकर "क्लीन चिट" दे दी। सपना ने नवाजुद्दीन से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वह उनके साथ कुछ गलत नहीं चाहती है। सपना ने बताया कि उसने किसी के दवाब में आकर वो वीडियो बनाया था।
नवाजुद्दीन के भाई शमास ने साधा अभिनेता पर निशाना
नवाजुद्दीन के भाई शमास ने सपना के यू-टर्न पर चुटकी ली। अपने भाई पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया और पूछा कि कितनों को खरीदोगे? शमास ने लिखा, 'बनी-बनाई कहानी है ये। कितनों को खरीदोगे? बैंक बैलेंस खत्म न हो जाए। आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फिल्मों के कारण फिल्म इंडस्ट्री का 150 करोड़ रुपये अटका रखा है। सही है- कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएंगे।'
आलिया के भारत लौटने के बाद शुरू हुआ विवाद
2021 में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया और बच्चे दुबई चले गए थे। हालांकि, पिछले महीने वह भारत आईं और नवाज के बंगले में रहने लगीं। उनका वहां रहना नवाजुद्दीन की मां को पसंद नहीं आया और उन्होंने आलिया पर घर में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया। उन्होंने बहू आलिया के खिलाफ IPC की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कराया था। इसके बाद आलिया ने भी अपनी सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।
2009 में हुई थी नवाजुद्दीन-आलिया की शादी
नवाजुद्दीन ने आलिया से 2009 में शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था।