
फिल्म 'बोले चूड़ियां' के लिए एक्टर से सिंगर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया है। अब उन्होंने गायकी की दुनिया में भी कदम रख लिया है।
दरअसल, अपनी फिल्म 'बोले चूड़ियां' के गाने 'स्वैगी चूड़ियां' को नवाजुद्दीन ने अपनी आवाज से सजाया है।
हाल ही में यह गाना रिलीज हुआ है। इसमें नवाजुद्दीन चूड़ियां और सलवार कमीज पहने अपने गीत की धुन पर थिरकते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
बयान
नवाजुद्दीन ने गाना गाने के लिए फौरन कर दी थी हां
नवाजुद्दीन ने कहा, "मैंने हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया और अनूठा प्रयोग करने का लक्ष्य रखा। जब मुझे मेरे भाई की फिल्म के लिए गाने की पेशकश की गई तो मैंने तुरंत हां कर दी।"
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कुछ नया करना चाहता हूं और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता हूं। यह गाना भी मैंने इसलिए ही किया। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक भी इस गाने का पूरा आनंद लेंगे।"
सफलता
रिलीज होते ही हिट हो गया नवाजुद्दीन का पहला म्यूजिक एल्बम
नवाजुद्दीन ने लगातार कुछ नया कर दर्शकों को चकित किया है। एक कलाकार के रूप में उन्होंने प्रस्तुति के विभिन्न रूपों को चित्रित किया है। चाहे वह थियेटर हो, फिल्में हों या वेब सीरीज।
पिछले महीने रिलीज हुआ उनका पहला म्यूजिक एल्बम 'बारिश की जाए' को लोगों से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली थी।
यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो गया था। यह अब तक के सबसे लोकप्रिय गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
जानकारी
नवाज के लिए इसलिए खास होगी फिल्म 'बोले चूड़ियां'
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बोले चूड़ियां' नवाजुद्दीन के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इससे उनके भाई शमास निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
फिल्म में नवाजुद्दीन, तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करते दिखेंगे। 'बोले चूड़ियां' से नवाजुद्दीन पर्दे पर अपनी छवि बदलने जा रहे हैं। वह इसमें एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे।
यह फिल्म एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो छोटे से गांव में रहता है। राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
वर्कफ्रंट
इन दो फिल्मों में दिखने वाले हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नेहा शर्मा नजर आएंगी। संजय मिश्रा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल नवाजुद्दीन इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा वह फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में भी नजर आएंगे। प्रख्यात संगीतकार A.R. रहमान बतौर को-प्रोड्यूसर और संगीत निर्देशक इस फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म का निर्देशन जाने-माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूखी करेंगे।