शाहरुख खान की 'पठान' की टिकटों की प्री-सेल शुरू, कई शो हुए बुक
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं।
इसके जरिए अभिनेता बड़े पर्दे पर करीब चार साल बाद धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। 'पठान' से निर्माताओं से लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
शाहरुख की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग विदेशी बाजारों में खुल गई है, जबकि भारत में सिनेमाघरों के लिए प्री-सेल शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि, बुधवार को कुछ सिनेमाघरों में प्री-सेल शुरू कर दी गई थी।
शाहरुख
प्री-सेल के जरिए एक करोड़ की हुई कमाई
फिल्म ने प्री-सेल के जरिए एक करोड़ की कमाई की है। खबर है कि हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई में कुछ शो पहले ही बिक चुके हैं।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, हैदराबाद के एक थिएटर ने महज 120 मिनट में 'पठान' के करीब 18,000 टिकट बेच दिए। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#Pathaan advance booking in limited theatres see sales of Rs 1 crore in a matter of hours. Some shows in Hyderabad, Delhi, and Mumbai already sold out. Early trends indicate a massive opening! #ShahRukhKhan is back! pic.twitter.com/k6Lq4sT516
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) January 18, 2023