
ड्रग्स मामले में आर्यन को आज भी नहीं मिली जमानत, सुनवाई कल तक के लिए टली
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन क्रूज ड्रग्स मामले में सलाखों के पीछे हैं। 20 अक्टूबर को आर्यन समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।
इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, लेकिन बीते दिन 26 अक्टूबर को हुई सुनवाई में भी आर्यन को जमानत नहीं मिली और इसे आज तक के लिए टाल दिया गया।
आर्यन की जमानत का पेंच फिर फंस गया है। अब उनकी जमानत अर्जी पर सनुवाई कल होगी।
आरोप
जांच के साथ छेड़छाड़ की हो रही है कोशिश- NCB
NCB की ओर से दायर लिखित जवाब में कहा गया कि इस केस की जांच के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी गवाहों के साथ मीटिंग कर रही हैं और जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में जमानत मिलने पर आर्यन भी गवाहों को प्रभावित कर सकता है। वह देश छोड़कर भाग सकता है।
NCB ने कहा कि जमानत खारिज करने का यह एक जरूरी आधार होना चाहिए।
खुलासा
सामने आई आर्यन और अनन्या पांडे की नई व्हाट्सएप चैट
इस बीच आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच की चौंकाने वाली व्हाट्सएप चैट के जो स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, उसमें एक स्क्रीनशॉट्स ग्रुप चैट का भी है, जिसमें आर्यन को "कोकेन टुमॉरो" का प्रस्ताव देते हुए दिखे, वहीं, एक चैट में आर्यन NCB के नाम पर अपने दोस्तों को धमकाते भी दिखे हैं।
व्हाट्सएप चैट में अनन्या और आर्यन ड्रग्स पर चर्चा करते दिखे, जिसे आर्यन ने 'वीड' बताया। इस पर अनन्या ने कहा कि इसकी काफी डिमांड है।
पैंतरे
बेटे को जमानत दिलाने के लिए शाहरुख ने उतारी वकीलों की फौज
शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन को बेल दिलवाने के लिए वकीलों की पूरी फौज उतार दी है।
इस केस की पैरवी पहले वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे ने की थी, उसके बाद हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी करवाने वाले अमित देसाई ने भी आर्यन की तरफ से पक्ष रखा।
इस लिस्ट में अब मुकुल रोहतगी, लॉ फर्म, करंजावाला एंड कंपनी, रूबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर की टीम, आनंदिनी फर्नांडीस और रुस्तम मुल्ला भी शामिल हो गए हैं।
दलील
अमित देसाई की दलील
वकील अमित देसाई ने कहा कि आप आर्यन खान का अरेस्ट मेमो देखिए। NCB के पास गिरफ्तारी के लिए ठोस सबूत नहीं है। गिरफ्तारी उस अपराध के लिए हुई है, जो हुई ही नहीं है।
NCB जिस साजिश की बात कर रही है, उसे साबित करने के लिए NCB ने व्हाट्सऐप चैट कोर्ट के सामने पेश किया है। इन चैट्स का गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है। 65 B के तहत कोर्ट में NCB के ये सबूत मान्य नहीं हैं।
दलील
"आर्यन के पास से अब तक कोई बरामदगी नहीं"
आर्यन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि 23 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन इस केस में अब तक कोई बरामदगी नहीं हुई है। फिर भी आर्यन से दोषियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
रोहतगी ने आर्यन के किसी भी साजिश में होने से इनकार किया है।
उनके मुताबिक, अगर साजिश की भी गई है तो इस केस में एक साल की सजा का प्रावधान है। आर्यन केस में कोई वित्तीय लेन-देन नहीं हुआ है।
आरोप
अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं आर्यन- NCB
आर्यन पर NCB ने आरोप लगाया है कि वह विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा लग रहे हैं।
NCB ने कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि जमानत मिलने पर वह देश छोड़कर भाग सकता है।
NCB के मुताबिक, इस मामले की पूरी जांच के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है, ताकि संबंधित विदेशी एजेंसी से संपर्क किया जा सके।
गिरफ्तारी
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।