क्या 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से फिल्मों में कदम रख रहे इब्राहिम खान?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से दर्शक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की पहली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है।
सैफ की बेटी सारा अली खान के बाद उनका बेटा इब्राहिम भी फिल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।
सुनने में आ रहा है कि इब्राहिम, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से जुड़ गए हैं।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
बतौर सहायक निर्देशक फिल्म से जुड़े हैं इब्राहिम
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि, वह बतौर हीरो नहीं, बल्कि बतौर सहायक निर्देशक फिल्मी जगत में अपना करियर शुरू करने की तैयारी में हैं।
सूत्रों की मानें तो फिलहाल इब्राहिम की बतौर हीरो डेब्यू करने की प्लानिंग नहीं है। वह फिल्म से सिर्फ इसलिए जुड़ना चाह रहे हैं, क्योंकि इब्राहिम पहले फिल्ममेकिंग अच्छी तरह सीखना चाहते हैं।
शुरुआत
बेटे की ऋतिक जैसी धांसू एंट्री कराना चाहते हैं सैफ
पिछले दिनों सैफ ने कहा था, "ऋतिक रोशन की तरह इब्राहिम को रुपहले पर्दे पर जबरदस्त एंट्री करनी चाहिए। जिस तरह से ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म में धमाल मचाया था, वैसी ही शुरुआत इब्राहिम की होनी चाहिए। अभी इब्राहिम को बहुत कुछ सीखना है।"
सैफ ने कहा, "इब्राहिम को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए और समय पर पर्दे पर आकर धमाका करना चाहिए, क्योंकि हम बड़े पर्दे पर एक और नया चेहरा देखने का इंतजार कर रहे हैं।"
स्टारकास्ट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रहे ये कलाकार
बता दें कि इस फिल्म से करण जौहर पांच साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी एक खास भूमिका में हैं।
करण ने पिछले महीने फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था, "यह एक प्रेम कहानी है, लेकिन यह आपकी प्रेम कहानियों की तरह सामान्य प्रेम कहानी नहीं होगी।"
लोकप्रियता
बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं इब्राहिम
इब्राहिम बॉलीवुड में आने से पहले ही लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। वह सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इब्राहिम बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार किड हैं।
उनके लुक और फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है। स्टाइल के मामले में वह अपने पिता को भी मात देते हैं। इब्राहिम मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करा चुके हैं।