'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे, जानिए फिल्म से जुड़ीं अनसुनी बातें
बॉलीवुड में कई फिल्में आईं, लेकिन कुछ फिल्में दर्शकों के जहन में बसी रह गईं। उन्हीं में से एक है फिल्म 'कभी खुशी कभी गम'। आज ही के दिन यानी 14 दिसंबर, 2001 को यह फिल्म दर्शकों के बीच आई थी। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान फिल्म का हिस्सा थीं। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर आइए जानते हैं इससे जुडीं कुछ अनसुनी बातें, जिनसे शायद आप अब तक नावाकिफ हों।
वहीदा रहमान बनने वाली थीं अमिताभ की मां
करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगर आपने देखी होगी तो इसमें आपको अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वालीं अचला सचदेव जरूर याद होंगी। क्या आप जानते हैं कि अचला इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। वहीदा रहमान को फिल्म के लिए चुना गया था, लेकिन वहीदा के पति कमलजीत का निधन हो जाने के कारण वहीदा ने फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद अचला सचदेव ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था।
पहले अभिषेक भी थे इस फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मेहमान भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म के एक सीन में वह करीना से टाइम पूछने आते हैं, लेकिन करीना उन्हें डांट देती हैं। इस सीन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। हालांकि, बाद में उनका सीन डिलीट कर दिए गया था। इस डिलीट किए हुए सीन की धर्मा प्रोडक्शन ने भी पुष्टि की थी। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह मेरी ड्रीम फिल्म है। मैं इसके रीेमेक में काम करना चाहता हूं।"
फिल्म की शूिटंग के दौरान हुआ था काजोल का मिसकैरेज
इंस्टाग्राम के पॉपुलर पेज ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया था, "शादी के बाद मैं और अजय माता-पिता बनने की प्लानिंग कर रहे थे। मैं 2001 में 'कभी खुशी कभी गम' के समय प्रेग्नेंट थी।" उन्होंने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया। जिस दिन फिल्म रिलीज हुई और थिएटर पर अच्छी कमाई कर रही थी, उस दिन में हॉस्पिटल में थी और यह मेरे लिए खुशी का समय नहीं था।"
आर्यन खान ने किया था फिल्म से डेब्यू
बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन ने सालों पहले फिल्मों में एंट्री कर ली थी। 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख के बचपन वाला किरदार आर्यन ने ही निभाया था। यह पहला मौका था, जब आर्यन बड़े पर्दे पर नजर आए थे। इस लिहाज से बतौर बाल कलाकार यह उनके करियर की पहली फिल्म थी। आर्यन ने फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में सिंबा के किरदार को भी अपनी आवाज दी थी।
फिल्म के लिए कैसे हुआ ऋतिक का चयन?
करण जौहर ने ऋतिक को मनीष मल्होत्रा के शोरूम में पहली बार देखा था। यहां ऋतिक को देखते ही करण ने उन्हें अपनी इस फिल्म में लेने का फैसला कर लिया। फिल्म के आखिर में जब शाहरुख और अमिताभ मिलते हैं, इस सीन में ऋतिक का भी शॉट था, लेकिन वह अमिताभ-शाहरुख की एक्टिंग से इतने असुरक्षित हो गए थे कि अपना डायलॉग ही नहीं बोल पा रहे थे। कई रीटेक के बावजूद वह सीन अगले दिन शूट हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी करीब 20 साल बाद पर्दे पर देखी गई थी। इससे पहले दोनों 1981 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में साथ नजर आए थे।