शाहरुख खान लेकर आएंगे 'जवान' का सीक्वल, लेकिन कट गया विजय सेतुपति का पत्ता?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म को दर्शकों की ओर से बेशुमार प्यार मिल रहा है तो यह टिकट खिड़की पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस सबसे बीच अब फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे जान प्रशंसक काफी खुश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म के सीक्वल बनाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन विजय सेतुपति इसका हिस्सा नहीं होंगे।
एटली ने लेखकों को जल्द सीक्वल पर काम करने को कहा
कोईमोई को फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 'जवान' की टीम फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद से ही काफी खुश है। ऐसे में उन्होंने सीक्वल को जल्द बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्र के मुताबिक, शाहरुख सहित फिल्म की पूरी टीम सीक्वल को लेकर बहुत उत्सुक है इसलिए एटली ने भी लेखकों से सीक्वल पर काम करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कह दिया है।
विजय के साथ ही दीपिका भी नहीं होंगी सीक्वल का हिस्सा
सूत्र का कहना है कि जब तक पहला भाग दर्शकों के दिमाग में ताजा रहे, तभी सीक्वल बनाना सबसे अच्छा होता है। उन्होंने सनी देओल की 'गदर' के सीक्वल के 22 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को एक अपवाद माना। सूत्र ने फिल्म के सितारों के बारे में भी बात की ओर बताया कि सीक्वल में दीपिका पादुकोण को छोड़कर शाहरुख के साथ सभी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। हालांकि, विजय अगली किस्त में शाहरुख के साथ दिखाई नहीं देंगे।
शाहरुख ने भी किया था सीक्वल की ओर इशारा
हाल ही में शाहरुख ने अपने #AskSRK सेशन में भी 'जवान' के सीक्वल की ओर इशारा दिया था। विजय के एक प्रशंसक ने शाहरुख से सवाल पूछा था कि वह फिल्म में काली के साथ सौदा क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर शाहरुख ने कहा था कि वह भी विजय के प्रशंसक हैं और फिल्म में काली से काला धन ले चुके हैं। अब वीजा के इंतजार में हैं और दूसरों से भी स्विस बैंकों से पैसे लेकर आएंगे।
अब तक इतनी हुई 'जवान' की कमाई
शाहरुख की 'जवान' ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की और अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया। अब फिल्म चार दिन में 286.16 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और दुनियाभर में इसने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, सोमवार को फिल्म 30 करोड़ रुपये कमाएगी और इसका कारोबार 300 करोड़ रुपये के पार हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
'जवान' के अलावा कई फिल्मों के सीक्वल कतार में हैं, जिनमें से कुछ का ऐलान हो गया है। 'पुष्पा 2' अगले साल 15 अगस्त को आने वाली हैं, वहीं 'वेलकम 3', 'फुकरे 3', 'वॉर 2', 'भूल भुलैया 3' आदि का दर्शकों को इंतजार है।